उत्तराखंड
आयुक्त पहुंचे गंगोत्री धाम, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त करने के निर्देश
उत्तरकाशी। आयुक्त गढ़वाल मण्डल सीएस नपलच्याल चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को गंगोत्री पंहुचे। इस दौरान उन्होंने यात्रा मार्ग व पड़ाव स्थलों पर यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। आयुक्त ने गंगोत्री मंदिर परिसर में यात्रा से जुड़े विभागीय अधिकारियों की बैठक भी ली तथा गंगोत्री धाम में पेयजल, विद्युत, संचार, चिकित्सा सहित तीर्थ यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के जरूरी निर्देश दिये। बैठक में आयुक्त ने नगर पंचायत गंगोत्री को मंदिर तक जाने वाले पैदल रास्ते में तत्काल टाइल्स बिछाने, पर्याप्त सफाई कर्मी नियुक्त करने के भी निर्देश दिये। गंगोत्री धाम में यात्रा सीजन तक नियमित विद्युत आपूर्ति के लिए उरेडा को निर्देशित किया। बैठक में उर्जा निगम ने अवगत कराया कि भैरों घाटी तक विद्युत लाइन बिछाने का कार्य कर लिया गया है। गंगोत्री मंदिर तक ग्रिड से विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग द्वारा 84 लाख रुपये का आगणन तैयार किया जा चुका है। स्वीकृति मिलने पर अगले यात्रा सीजन तक लाईन तैयार की जायेगी। पहले भैरोंघाटी से गंगोत्री तक सड़क चैड़ीकरण कार्य की वजह से विद्युत लाइन बिछाने का कार्य प्रस्तावित नहीं किया।
आयुक्त ने गंगोत्री में संचार व्यवस्था को पूरे यात्रा सीजन में दुरुस्त करने के बीएसएनएल को निर्देश दिये। गंगोत्री में बीएसएनएल के टावर का मंगलवार को ट्रायल किया गया जो सुचारु रूप से कार्य कर रहा है। आयुक्त ने टावर निरन्तर चालू रखने को कहा। यात्रा पड़ावांे एंव धाम में पेयजल आपूर्ति निरन्तर चालू रहे इसके लिए जल संस्थान को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यात्रा व्यवस्थाओं को चाक-चैबंद करने के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी। यात्रा व्यवस्थाएं धाम के कपाट खुलने से पूर्व सुव्यवस्थित कर ली जांय। उन्होंने कहा कि या़त्रा संबंधी कार्याें में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। गंगोत्री में सभी प्री-फेब्रिकेटेड शौचालय 30 अप्रैल तक तैयार किये जाने की जानकारी आयुक्त को दी गयी। उन्होंने गंगोत्री में पार्किंग व्यवस्था का जायजा भी लिया।
धाम में स्थानीय लोगों ने गोमुख ट्रेकिंग मार्ग खोले जाने की आयुक्त से मांग की। इस पर उन्होंने गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक को तत्काल मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक से स्वीकृति लिये जाने के लिए कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 9 मई तक रूट बंद किये जाने का कोई औचित्य नहीं है। गंगोत्री धाम में पर्याप्त खाद्यान्न आपूर्ति के लिए पूर्ति विभाग को निर्देश दिये गये। मिट्टीतेल और गैस सिलेण्डर का उचित भण्डारण हो इसके लिए लंका या भैरोंघाटी में स्टोर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। आयुक्त ने कहा कि यात्रा मार्ग का निरीक्षण करने पर उत्तरकाशी से भैरोंघाटी तक राजमार्ग संतोषप्रद है वहीं डुण्डा से उत्तरकाशी तक राजमार्ग के मरम्मत कार्य में तेजी लाने की जरूरत है। उन्होंने गंगोत्री धाम में बिजली, पानी की आपूर्ति एवं संचार व्यवस्था दुरुस्त करने पर सराहना की तथा कहा कि इसे निरन्तर सुचारू बनाये रखने की आवश्यकता है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि चारधाम यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण की जायें।
उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।
-
उत्तराखंड3 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड3 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश3 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
बिहार3 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार