Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अभिनेता सूर्या के खिलाफ युवक से बदसलूकी की शिकायत दर्ज

Published

on

Loading

SURIYA_2594607f

चेन्नई | तमिल अभिनेता सूर्या के खिलाफ यहां सोमवार को एक युवक से बदसलूकी करने के आरोप में एक कम्युनिटी सर्विस रजिस्टर (सीएसआर) शिकायत दर्ज की गई। कहा गया कि सूर्या ने उस दुर्घटना में बीचबचाव किया था, जो 21 वर्षीय प्रेम नामक युवा की वजह से हुई थी और इसमें एक महिला शामिल थी। आरोप है कि सूर्या ने प्रेम को तमाचा मारा था। प्रेम ने अपनी शिकायत में कहा कि सूर्या ने उनसे बेवजह बदसलूकी की।

युवक ने अपनी शिकायत में कहा, “मैं और मेरा दोस्त फुटबॉल खेलने जा रहे थे। हम मेरी मोटसाइकिल पर सवार थे। उसी वक्त हमसे आगे-आगे अपनी कार में चल रही एक महिला ने अचानक से ब्रेक लगा दिए। मैं अपनी मोटरसाइकिल रोकने के क्रम में अचानक से उसकी कार से टकरा गया। उधर से गुजर रहे सूर्या ने मामले में हस्तक्षेप किया और मेरे से मारपीट की।”

युवक का आरोप है कि सूर्या ने पूरा मामला जानने की कोशिश नहीं की। उसने कहा, “हमने महिला से मोटरसाइकिल को पहुंचे नुकसान को ठीक कराने के लिए पैसे देने का अनुरोध किया, क्योंकि उस दुर्घटना में हमारी कोई गलती नहीं थी। सूर्या ने सोचा कि हम महिला को परेशान कर रहे हैं और मेरे मुंह पर तमाचा जड़ दिया।” सूर्या के मैनेजर ने हालांकि आरोपों का खंडन किया है।

मैनेजर ने एक बयान में कहा, “सूर्या मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने किसी को भी शारीरिक रूप से नुकसान नहीं पहुंचाया था। वह वहां महिला के साथ बदसलूकी न करने का अनुरोध करने के लिए रुके थे। उन्होंने उनसे झगड़ा खत्म करने का अनुरोध भी किया, क्योंकि उसके चलते बहुत लंबा जाम लग गया था। वह तुरंत घटनास्थल से चले गए थे।”

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending