उत्तराखंड
केदारनाथ यात्रा का आंकड़ा पहुंचा दो लाख के पार
होटल, लॉज एवं ढाबा व्यवसायियों में खुशी
रुद्रप्रयाग। बाबा केदारनाथ की यात्रा एक माह में दो लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। ऐसे में आपदा से ध्वस्त हुआ व्यापारियों का व्यवसाय भी फिर से पटरी पर लौट आया है। यात्रा से जहां मंदिर समिति की आय में वृद्धि हो रही है, वहीं हैलीकॉप्टर कंपनियां की आमदनी भी करोड़ों में पहुंच गई है। इस बार की यात्रा ने सभी के लिए सुखद संदेश दिया है।
मंदिर समिति की आय में हो रही वृद्धि
बाबा केदारनाथ के दरबार में यात्रियों का जमावड़ा लगा हुआ है। नौ मई को भगवान केदारनाथ की यात्रा शुरू हुई थी और आज एक माह का समय पूरा हो गया है। इस एक माह के भीतर दो लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन कर लिये हैं। वर्ष 2013 की आपदा ने केदारपुरी को तबाह करके रख दिया था। आपदा के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि अब केदारपुरी शायद ही पहले जैसी संवर पाए, मगर तीन सालों में केदारनाथ यात्रा फिर से अपने पुराने स्वरूप में आ चुकी है। यह सब नेहरू पर्वतारोहण संस्थान और सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति से पूरा हो पाया है।
हैलीकॉप्टर सेवाओं ने की करोड़ों की आमदनी
केदारनाथ की यात्रा एक माह में दो लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। ऐसे में व्यापारियों में खुशी का माहौल बना है। उनका व्यापार फिर से पटरी पर लौट आया है। सरकार की ओर से व्यवस्थाएं आधा-अधूरी होने पर थोड़ा सा आक्रोश जरूर बना है। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप सिंह रावत ने कहा कि इस बार की केदार यात्रा सुखद संदेश दे रही है। आपदा से ध्वस्त हुआ व्यापारियों का व्यवसाय फिर से पटरी पर लौट आया है।
पुलिस प्रशासन की हो रही तारीफ
भगवान केदारनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा है। आस्था का सैलाब उमड़ रहा है, लेकिन व्यवस्थाएं आधा-अधूरी होने से तीर्थ यात्रियों को भारी परेशानियों से भी जूझना पड़ रहा है। एक ओर जहां लगातार मूसलाधार बारिश जारी है, वहीं तीर्थयात्रियों को रहने-खाने की समस्या से जूझना पड़ रहा है। प्रशासन ने यात्रा से पूर्व लाख दावे किये, मगर स्थिति यात्रा के एक माह गुजरने के बाद भी सामान्य नहीं हो पाई है।
रावत ने कहा कि प्रशासन-शासन और सरकार को यात्रा व्यवस्थाओं पर ध्यान देना चाहिए, जिससे तीर्थ यात्रियों में अच्छा संदेश जाये। यात्रा पड़ावों पर यात्रियों के लिए घोड़े-खच्चरों की व्यवस्था तक नहीं की गई है। ऐसे में तीर्थयात्री खासे परेशान हो रहे हैं। वहीं इस बार की बेहतर यात्रा का श्रेय पुलिस प्रशासन को जा रहा है। पुलिस प्रशासन की ओर से यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं।
एसडीआरएफ और पुलिस के जवान यात्रियों की सुरक्षा में जुटे हुए हैं। कोई भी परेशानी होने पर पुलिस की टीम यात्रियों के पास पहुंच रही है। पुलिस प्रशासन की यात्रियों के प्रति संजीदगी सुखद संदेश दे रही है, लेकिन मौसम की मार लगातार होने से अब यात्रियों की संख्या में कमी भी देखने को मिल रही है।
पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने कहा कि धाम में दो लाख यात्री एक माह के भीतर पहुंच चुके हैं। पिछले यात्रा सीजन में एक लाख 54 हजार यात्री ही पहुंचे थे, मगर इस बार की यात्रा ने रिकार्ड तोड़ दिया है। पूरे यात्रा सीजन में चार लाख के करीब यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस बार जहां केदार यात्रा में उम्मीद से ज्यादा यात्रियों के पहुंचने से होटल, ढाबा, लॉज व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं। वहीं मंदिर समिति की आय में भी लगातार वृद्धि हो रही है। इसके साथ ही हैलीकॉप्टर सेवा कंपनियों की आय भी करोड़ों में पहुंच गई है। इस बार 13 हैली कंपनी धाम के लिए सेवाएं दे रही हैं। यात्रा में हो रही वृद्धि से सरकार भी खासी उत्साहित नजर आ रही है।
उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
बिहार2 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव