मुख्य समाचार
आरक्षण की लड़ाई एकजुट होकर लड़नी होगी : प्रकाश अंबेडकर
लखनऊ। संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर के सुपौत्र प्रकाश अंबेडकर पूर्व सांसद ने यहां शनिवार को कहा कि पदोन्नतियों में आरक्षण की लड़ाई हम सभी को एकजुट होकर लड़नी होगी। प्रकाश बुद्ध विहार के रिसालदार पार्क में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजकों से मुखातिब हुए।
उन्होंने कहा, “हम सभी की जिम्मेदारी है कि बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर उनके मिशन को आगे बढ़ाएं। अब समय आ गया है कि हम सभी अपने अधिकार की रक्षा के लिए एकजुट हों।” उन्होंने कहा कि आरक्षण विरोधी मानसिकता से ग्रसित कुछ लोग हमारे संगठनों को कमजोर करने की कोशिश करेंगे।
इस दौरान समिति ने पदोन्नतियों में आरक्षण संबन्धी 117वें संविधान संशोधन (लम्बित बिल) को लोकसभा से पास कराने को लेकर चलाए जा रहे संघर्ष समिति के आन्दोलन के बारे में बताया और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान समिति के संयोजक अवधेश वर्मा ने कहा कि भाजपा का उत्तर प्रदेश से सफाया करने के लिए संघर्ष समिति के तत्वावधान में 12 जून को सामाजिक परिवर्तन स्थल (बुद्ध प्रतिमा के पास) पर आरक्षण समर्थक शपथ लेंगे।
नेशनल
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुख्य आरोपी शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा बहराइच से गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में था
लखनऊ। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा पुलिस की गिरफ्त में हैं। उसे मुंबई क्राइम ब्रांच ने यूपी एसटीएफ की मदद से बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार किया है जहां आरोपी अपना नाम बदलकर छिपा हुआ था।
पुलिस के मुताबिक, शिव कुमार नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन मुंबई और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसे पकड़ लिया गया। इस हत्या को अंजाम देने वाले अन्य दो आरोपियों, गुरनैल सिंह और धर्मराज कश्यप को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
पुलिस के मुताबिक, शिवा कुमार ने पूछताछ में बताया कि इस हत्या का ऑर्डर उसे लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने दिया था। शिवा कुमार ने बाबा सिद्दीकी का मर्डर करने से पहले मध्य प्रदेश में बिश्नोई गैंग के कुछ गुर्गों से भी मुलाकात की थी। इसके लिए खास तौर पर वह मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर गया था। शिवा मोबाइल फोन का भी बेहद कम इस्तेमाल कर रहा था।
गतिविधियों को ट्रैक किया गया। इन लोगों में शिव कुमार के परिवार के सदस्य और करीबी सहयोगी शामिल थे। इसके बाद चार प्रमुख संदिग्धों की पहचान की गई। इनकी मदद से शिव कुमार का ठिकाना पता चला। रविवार को पुलिस ने जाल बिछाकर शिव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
-
मनोरंजन2 days ago
कंगना रनौत पर टूटा दुखों का पहाड़, परिवार के इस करीबी शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा
-
मुख्य समाचार2 days ago
योगी आदित्यनाथ का दिखा रौद्र रूप, गौर से देखें इस वीडियो को
-
खेल-कूद3 days ago
पिता बनने वाले हैं क्रिकेटर केएल राहुल, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अखिलेश यादव ने खजांची का मनाया जन्मदिन, नोटबंदी को बताया स्लो पाइजन
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने अकोला में जनसभा को किया संबोधित, कहा – हमने पिछले 2 सालों में गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए
-
मनोरंजन13 hours ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
गुटखा खाना छोड़ेगा गांव तब विधायक जी लगवाएंगे ट्रांसफार्मर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अलीगढ़ में गरजे सीएम योगी, कहा- लाल टोपी के काले कारनामे उत्तर प्रदेश में मत पनपने दीजिए