मुख्य समाचार
रियो आयोजकों ने दी विजय गोयल का एक्रीडेशन रद्द करने की धमकी
रियो डी जनेरियो| रियो ओलम्पिक आयोजन समिति ने भारत के खेल मंत्री विजय गोयल का एक्रीडेशन (मान्यता) रद्द करने की धमकी दी है। आयोजकों का कहना है कि विजय गोयल काफी आक्रामक और अभद्र हैं और वह बगैर एक्रीडेशन वाले लोगों को आयोजन स्थलों के अंदर प्रवेश कराने का काम कर रहे हैं। भारतीय अधिकारियों ने इसे साधारण विषय करार दिया है।
भारतीय प्रतिधिमंडल के प्रमुख राकेश गुप्ता को लिखे गए पत्र में रियो 2016 आयोजन समिति के कांटिनेंटल मैनेजर सारा पीटरसन ने कहा है कि ऐसा कई बार हुआ है कि विजय गोयल ने गैर मान्यता प्राप्त लोगों को आयोजन स्थलों के अंदर प्रवेश कराने कोशिश की है।
यहां तक की मंत्री के साथ मौजूद लोग स्टाफ के साथ काफी अभद्रता के साथ पेश आए हैं। स्टाफ के लोगों ने तो बस उन्हें यह समझाने की कोशिश की है कि उनको बिना मान्यता पत्र के अंदर जाने देने की अनुमति नहीं है। पीटरसन ने कहा कि कई बार चेतावनी देने के बाद गुरुवार को यह घटना दोहराई गई और आयोजन समिति को इस तरह का व्यवहार पसंद नहीं है और इस कारण भारतीय खेल मंत्री का मान्यता रद्द करना पड़ सकता है।
गुप्ता ने हालांकि कहा कि खेल मंत्री को अपनी सीमाओं का अहसास है और यह अवगत होने पर कि अपनी सीमाओं को बाहर जा रहे हैं, वह अब नियमों के दायरे में रहकर ही कोई काम कर रहे हैं। भारतीय प्रतिनिधिमंडल प्रमुख ने कहा कि अफसोस की बात है कि एक बहुत ही छोटे मसले को गम्भीर मसले की तरह पेश किया जा रहा है।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल23 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म27 mins ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद47 mins ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल6 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद6 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद4 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश3 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार