Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया पर एके-47 से हमला, हालत नाजुक

Published

on

भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया, एके-47 से हमला, फोर्टिस अस्पताल में भर्ती, गृह मंत्री राजनाथ सिंह के करीबी

Loading

भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया, एके-47 से हमला, फोर्टिस अस्पताल में भर्ती, गृह मंत्री राजनाथ सिंह के करीबी

brijpal teotia bjp

बदमाशों ने चलाईं 100 गोलियां, 21 कार के शीशे पर

मुरादनगर (गाजियाबाद)। उप्र में कानून-व्‍यवस्‍था की धज्जियां उड़ाते हुए बदमाशों ने गुरुवार देर शाम भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया के काफिले पर एके-47 राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना दिल्ली के पास गाजियाबाद के मुरादनगर में रावली रोड पर टेलीफोन एक्सचेंज के पास हुई। गृह मंत्री राजनाथ सिंह के करीबी तेवतिया समेत छह लोग इस हमले में घायल हो गए। फिलहाल तेवतिया नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

इस फायरिंग में 100 राउंड से ज्यादा फायरिंग होने की बात सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक हमलावरों का पुलिस से सामना हुआ लेकिन वो भागने में कामयाब रहे। घटना के बाद मेरठ जोन के आईजी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बृजपाल तेवतिया अपनी स्कॉर्पियो कार में सवार थे।

घटना का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी कार के सामने वाले शीशे पर ही 21 गोलियों के निशान हैं और बोनट पर भी 5 गोलियां लगीं हैं। यूपी में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजपाल तेवतिया पर हुए इस हमले ने राजनीतिक माहौल को और गर्म कर दिया है।

क्या बताया आईजी पुलिस ने

आईजी के मुताबिक फॉर्च्यूनर कार में सवार हमलावरों ने बृजपाल तेवतिया की गाड़ी को ओवरटेक किया और गोलियां बरसाने लगे। हमला करने के बाद हमलावर चालाकी से कार छोड़ कर ऑटो में बैठ गए थे। हालांकि ऑटो की चेकिंग के दौरान पुलिस का सामना हमलावरों से हुआ लेकिन वहां पुलिस पर भी फायरिंग करके वो भागे, गनीमत रही की पुलिसवाले बच गए।

मेरठ जोन के आईजी सुजीत पांडे ने बताया कि एक कार में सवार अज्ञात बदमाशों ने शाम करीब सात बजकर 20 मिनट पर बृजपाल तेवतिया और अन्य लोगों पर गोलियां चलाईं, जिसमें तेवतिया सहित छह लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे फरार होने में कामयाब रहें। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमलावरों ने जिस तरह एके 47 राइफलों का इस्तेमाल किया उससे ये साफ है कि वो किसी कीमत पर तेवतिया को जिंदा नहीं छोड़ना चाहते थे। एसटीएफ समेत पुलिस की कई टीमें अब हमलावरों को तलाश रही हैं।

कौन हैं बृजपाल तेवतिया?

बृजपाल तेवतिया बीजेपी के जाट नेता हैं। और उन्हें राजनाथ सिंह का करीबी कहा जाता है। साल 2012 में बीजेपी ने बृजपाल तेवतिया को मुरादनगर से लड़ाय़ा था लेकिन वह 5 हजार वोटों से हार गए थे। गांव के पूर्व पुलिस कांस्टेबल सुरेश दीवान की हत्या के आरोप में बृजपाल जेल भी जा चुके हैं। तब उनकी यूपी के गैंगस्टर राकेश हसनपुरिया से ठनी थी। बाद में राकेश का एनकाउंटर हो गया था। एनकाउंटर में बृजपाल तेवतिया पर भी आरोप लगे थे। पुलिस राकेश की पत्नी सुनीता से पूछताछ कर रही है जो अभी बागपत में पुलिस कांस्टेबल है। तेवतिया को भी हमले की आशंका थी। इसलिए आधा दर्जन गनर लेकर चलते थे लेकिन जब हमला हुआ तो गनर भी कुछ नहीं कर सके।

मुख्य समाचार

बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।

विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।

Continue Reading

Trending