Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

तुर्की में विस्फोट, 30 की मौत

Published

on

तुर्की के गाजियनटेप में विस्फोट, 30 की मौत, राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन

Loading

तुर्की के गाजियनटेप में विस्फोट, 30 की मौत, राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन

blast in turkey today

अंकारा। तुर्की के गाजियनटेप में विवाह समारोह के दौरान विस्फोट में 30 लोगों की मौत हो गई और 90 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी ‘एनादोलु’ ने क्षेत्रीय गवर्नर अली येरलिकाया के बयान के हवाले से बताया कि यह हमला गाजियनटेप प्रांत के साहिनबे के आसपास हुआ।

शादी समारोह का आयोजन गली में हो रहा था। आमतौर पर दक्षिण तुर्की में शादी समारोह गलियों में ही होते हैं। अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। गाजियनटेप के ब्यूरो प्रमुख ओरहान अकीन ने ‘सीएनएन तुर्क’ को बताया कि इस घटना के बाद के वीडियो में हजारों की संख्या में लोगों को सड़कों पर दिखाया गया है। बचावकर्मी घायलों को एंबुलेंस में ले जा रहे हैं।

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने हमले की निंदा की है। ‘एनादोलु’ ने एर्दोगन के हवाले से बताया, “वे लोग जो तुर्की पर कब्जा नहीं कर सकते। हमेशा ही जातीय एवं सांप्रदायिकता का सहारा लेकर लोगों को उकसाने की कोशिश करते हैं इस तरह के लोग कभी नहीं जीत सकते।” ‘सीएनएन’ के मुताबिक, तुर्की में पिछले कुछ महीनों से खासी उथल-पुथल है। देश में 15 जुलाई को सेना के एक धड़े ने तख्तापलट का प्रयास भी किया।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending