मनोरंजन
डिस्कवरी किड्स पर होगा एनीमेशन फिल्म् ‘द नट जॉब’ का टीवी प्रीमियर
28 अगस्त रविवार को प्रातः 10.30 बजे होगा फिल्म का प्रसारण
लखनऊ। डिस्कवरी किड्स हिट एनीमेशन फिल्म – द नट जॉब को पहली बार हिन्दी में भारतीय टेलिविजन पर प्रस्तुत करने जा रहा है। इस फिल्म में शरारती गिलहरी सर्ली और उसके गूंगे चूहे दोस्त के काल्पनिक शहर ओएकटोन में साहसिक कारनामे दिखाए गए हैं। द नट जॉब का प्रसारण 28 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे केवल डिस्कवरी किड्स पर होगा।
सर्ली और उसका दोस्त उनके चोर होने की पहचान के कारण बहिष्कृत हैं। रैकून के नेतृत्व में शहरी जानवरों के एक समूह के पास सर्दियों के लिए खाने-पीने की सामग्री कम हो गई है और वे एक अखरोट की गाड़ी से अखरोट चुरा कर भंडार तैयार करने के लिए सर्ली से अनुरोध करते हैं। इसके बाद जो होता है वह रोमांच, हास्य और खूब ड्रामा है क्योंकि इस लूट को अंजाम देने के लिए सर्ली लाल गिलहरी एंडी और भूरी गिलहरी ग्रेसन से हाथ मिलाती है। सर्ली को असल चुनौती तब मिलती है जब उसे और उसके दोस्तों को पता चलता है कि जिस स्टोर को वे लूटना चाहते हैं वह बैंक के लुटेरों का एक ठिकाना है। एक्शन से भरपूर यह कॉमेडी हर क्षण आपको चुनौती, सर्वाइवल, ऊर्जा और रहस्य की यात्रा कराती है। क्या सर्ली और उसके नए दोस्त द नट जॉब को पूरा करने में सफल होंगे?
एक्शन से भरपूर इस कार्यक्रम को रविवार 28 अगस्त प्रातः 10.30 बजे केवल डिस्कवरी किड्स पर देखें
डिस्कवरी किड्स के बारे में
डिस्कवरी किड्स बच्चों को उनकी शानदार दुनिया को समझने का अवसर प्रदान करता और आनंद तथा ज्ञान से भरपूर कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी कल्पनाशीलता और उत्सुकता को जगाता है। 4-11 वर्ष की उम्र के बच्चों पर केन्द्रित यह चैनल सीखने और कल्पना के गुणों को जाग्रत करता है और एक ऐसा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराता है जिस पर अभिभावक भरोसा कर सकते हैं। डिस्कवरी किड्स अपने नन्हे दर्शकों को सूचना से युक्त और मनोरंजक कार्यक्रमों के माध्यम से अनंत संभावनाओं वाली एक दुनिया से रू-ब-रू कराता है जिसमें एडवेंचर, लाइव एक्शन और मिथकों के विविध क्षेत्रों को शामिल किया गया है। एशिया पैसेफिक में अप्रैल 2012 में शुरु किया गया डिस्कवरी किड्स वर्तमान में इस पूरे क्षेत्र में 34 मिलियन दर्शकों के लिए उपलब्ध है।
डिस्कवरी कम्युनिकेशन्स के बारे में
डिस्कवरी कम्युनिकेशन्स (नैसडेकः डीआईएससीए, डीआईएससीबी, डीआईएससीके) विश्व का नं.1 पे-टीवी प्रोग्रामर है जिसके पास 220 से अधिक देशों और क्षेत्रों में समग्र रूप से लगभग 3 बिलियन ग्राहक हैं। डिस्कवरी अपने दुनिया भर में फैले टेलीविजन नेटवर्कों – डिस्कवरी चैनल के नेतृत्व में टीएलसी, एनीमल प्लेनेट, इन्वैस्टीगेशन डिस्कवरी एंड सांइस के साथ-साथ यूएस संयुक्त उद्यम नेटवर्क ओडब्ल्यूएन (ओप्राह विनफ्रे नेटवर्क) के साथ दर्शकों की जिज्ञासा को शांत करने, उन्हें आकर्षित करने और उनका मनोरंजन करने के प्रति समर्पित रहा है। डिस्कवरी यूरोप और एशिया में 6 पे-टीवी नेटवर्क ब्रांडों सहित एक प्रमुख स्पोट्र्स मनोरंजन समूह यूरोस्पोट्र्स इंटरनेशनल को भी नियंत्रित करता है। डिस्कवरी, एजुकेशन के माध्यम से के-12 नामक डिजीटल पाठ्क पुस्तकों की अवार्ड प्राप्त करने वाली श्रृंखला सहित, स्कूलों को शैक्षणिक उत्पादों तथा सेवाओं का अग्रणी प्रदाता भी है और डिस्कवरी डिजीटल नेटवर्क सहित विविधीकृत आनलाइन पोर्टफोलियो रखता है। एशिया पैसेफिक क्षेत्र में, डिस्कवरी ब्रांड 15 भाषाओं और बोलियों में विशेष रूप से तैयार किए गए कार्यक्रमों के साथ 38 देशों और क्षेत्रों में सामूहिक रूप से 669 मिलियन ग्राहकों तक पहुंच रहा है।
मनोरंजन
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी तीसरी ‘शादी’ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैंस भी शॉक्ड हो गए। तस्वीरें वायरल करने के साथ ही दावा किया गया कि एक्ट्रेस ने अपने को-एक्टर और 8 साल छोटे एक्टर विशाल आदित्य सिंह के साथ शादी कर ली है। दरअसल, वायरल तस्वीरों में श्वेता तिवारी और विशाल दोनों शादी के जोड़े में नजर आए। दोनों ने गले में वरमाला पहनी हुई है। वहीं एक अन्य तस्वीर में एक्ट्रेस को शादी के बाद पहली रसोई परफॉर्म करते हुए देखा गया। इन वायरल शादी की तस्वीरों पर अब विशाल आदित्य सिंह ने खुद रिएक्ट किया है।
क्या बोले विशाल आदित्य सिंह?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशाल आदित्य सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता तिवारी संग शादी की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा, ‘इन खबरों में किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है। ऐसी खबरों से हमारे रिश्ते पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा।’ विशाल ने आगे कहा, ‘सच कहूं तो जिस वक्त मैंने इन तस्वीरों को देखा था, मुझे हंसी आ गई। मैं इसके अलावा और कर ही क्या सकता था?’जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें अच्छी तरह से पता है कि मैं उन्हें मां कहकर बुलाता हूं। हमारा बॉन्ड इतना शानदार और मजबूत है कि ऐसी चीजें मुझे बिल्कुल भी परेशान नहीं करती हैं। बस ऐसी चीजें देखकर मुझे हंसी आ जाती है।’
-
उत्तराखंड3 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड3 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश3 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
बिहार3 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव
-
मुख्य समाचार3 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा