Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

महिला सम्मान प्रकोष्ठ होने का फायदा उठाएं महिलाएंः सुतापा

Published

on

महिला सम्मान प्रकोष्ठ , सुतापा सान्यालल, महिला सशक्तिकरण में शिक्षा का महत्वक, लखनऊ विवि, लविवि की चीफ प्राक्टठर निशी पांडेय

Loading

महिला सम्मान प्रकोष्ठ , सुतापा सान्यालल, महिला सशक्तिकरण में शिक्षा का महत्वक, लखनऊ विवि, लविवि की चीफ प्राक्टठर निशी पांडेय

sutapa

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश पुलिस के महिला सम्‍मान प्रकोष्‍ठ द्वारा लखनऊ विवि में महिला सशक्तिकरण में शिक्षा का महत्‍व विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला सम्‍मान प्रकोष्‍ठ की डीजी सुतापा सान्‍याल ने कहा कि प्रदेश में महिला सम्‍मान प्रकोष्‍ठ होने का महिलाओं को फायदा उठाना चाहिए।

सेमिनार को संबोधित करते हुए लविवि की चीफ प्राक्‍टर निशी पांडेय ने कहा कि लोग समझते हैं कि निशी पांडेय चीफ प्राक्‍टर हो गईं तो महिलाओं का सशक्तिकरण हो गया लेकिन मुझे अपने बाद कोई भी महिला इस पद की दावेदार नहीं दिखती। पांच दावेदारों में यदि तीन पुरूषों के साथ दो महिलाएं भी दावेदार हों तो मैं समझूं कि महिलाओं का सशक्तिकरण हो गया लेकिन मुझे ऐसा दिखता नहीं है।

स्‍वराज पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अनुपम मिश्रा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का प्रथम चरण ही शिक्षा है। यदि सभी महिलाएं शिक्षित होंगी तो उनमें रैशनल पॉवर जागृत होगी जोकि बहुत आवश्‍यक है क्‍योंकि महिलाएं अपने अधिकारों के बारे में स्‍वयं ही नहीं जानती। उन्‍होंने कहा कि जेंडर सेंशटाइजेशन भी बहुत जरूरी है क्‍योंकि हम एक पुरूषवादी मानसिकता वाले समाज में रहते हैं और आज पुरूषों को भी अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है।

लेखक व कॉलमनिस्‍ट रूद्रप्रताप दूबे ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की बुनियादी आवश्‍यकता ही शिक्षा है जबतक उनमें प्रतिरोध करने की क्षमता नहीं होगी तब तक सब निरर्थक है चाहे हम ओलंपिक में लड़कियों को भेजने की बात करें, चाहे महिलाओं के पहनावे की बात हो या उनके आईएएस बनने की, सबकुछ शिक्षा पर ही निर्भर करता है। पॉवर विंग्‍स फाउंडेशन की अध्‍यक्ष सुमन रावत ने कहा कि महिलाओं का सम्‍मान बहुत जरूरी है। सेमिनार में बड़ी संख्‍या में गणमान्‍य नागरिकों व महिलाओं ने भाग लिया।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending