Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बकरीद पर घाटी के 10 जिलों में कर्फ्यू, ड्रोन से हो रही निगरानी

Published

on

Loading

kashmir curfewश्रीनगर। कश्मीर के सभी 10 जिलों में प्रशासन ने मंगलवार को कर्फ्यू लगा दिया है। ऐसा अलगाववादियों की ओर से नमाज के बाद आहूत बंद को देखते हुए किया गया। प्रशासन ने हिंसक गतिविधियों के मद्देनजर श्रीनगर तथा अन्य बड़े शहरों में ईद की नमाज के लिए लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी। लोग केवल मस्जिदों में नमाज अदा कर पाए।

सभी सुरक्षा एजेंसियों की उच्च स्तरीय की बैठक में स्थिति को मॉनिटर करने के लिए ड्रोन और हाई रेजोलूशन कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया ताकि ईद के दौरान प्रदर्शनकारियों, अलगाववादियों की हिंसक घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।

इस बीच, 15 अगस्त को श्रीनगर के नौहट्टा में मुठभेड़ के दौरान घायल हुए पुलिस कांस्टेबल रउफ अहमद ने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। आतंकवादियों ने सोमवार शाम अनंतनाग शहर में शेरबाग पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें बिलाल अहमद नामक नागरिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए। बटमालू इलाके में पथराव करती भीड़ और सुरक्षा बलों के बीच झड़प के अतिरिक्त हिंसा की किसी बड़ी घटना की रिपोर्ट नहीं है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending