Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अमेरिका ने पाक को सुनाई खरी-खरी, कहा- आतंकियों को पनाह देना बंद करे

Published

on

Loading

U.S. Secretary of State Kerry speaks about the Ukraine crisis after his meetings with other foreign ministers in Parisन्यूयॉर्क। अमेरिकी विदेशमंत्री जॉन केरी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से कहा है कि इस्लामाबाद हरहाल में आतंकवादियों को पनाह देना बंद कर दे। केरी ने उड़ी में भारतीय सैन्य शिविर पर हमले को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की।

विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि केरी ने सोमवार को शरीफ के साथ मुलाकात के दौरान इस बात को दोहराया कि पाकिस्तान को सभी आतंकवादियों को पाकिस्तानी धरती को एक सुरक्षित पनाहगाह के रूप में इस्तेमाल करने से रोकने की जरूरत है।

किर्बी ने कहा, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और विदेशमंत्री केरी ने कश्मीर में, खासतौर से सैन्य शिविर पर, हाल की हिंसा पर गंभीर चिंता जाहिर की और तनाव घटाने की जरूरत पर जोर दिया।

किर्बी ने कहा कि केरी ने परमाणु हथियार कार्यक्रमों में संयम बरतने की जरूरत पर भी जोर दिया। किर्बी ने कहा कि दोनों नेताओं की बातचीत मजबूत, दीर्घकालिक द्विपक्षीय रिश्ते पर और अमेरिका-पाकिस्तान रणनीतिक संवाद पर आगे बढऩे के तरीके पर केंद्रित रही।

किर्बी ने कहा कि केरी ने आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह देना बंद करने की सलाह देने के साथ ही आतंकवाद के मुकाबले के लिए पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा हाल में किए गए प्रयासों की प्रशंसा की। पाकिस्तानी मीडिया की रपट के अनुसार, मुलाकात के दौरान शरीफ ने भारत-पाकिस्तान के मुद्दों को सुलझाने के लिए अमेरिका की मदद मांगी।

डॉन की रपट के अनुसार, शरीफ ने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि अमेरिकी प्रशासन और विदेश मंत्री केरी पाकिस्तान और भारत के बीच के मद्दे सुलझाने में मदद के लिए अपनी क्षमता का इस्तेमाल करेंगे। मुझे (पूर्व) राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का वह वादा अभी भी याद है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका द्विपक्षीय विवादों को और भारत-पाकिस्तान के बीच के मुद्दों को सुलझाने में मदद करने में अपनी भूमिका निभाएगा।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending