Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पंजाब में झेलम एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, तीन घायल

Published

on

Loading

Jhelum expressलुधियाना। पंजाब के लुधियाना जिले में झेलम एक्सप्रेस यात्री रेलगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम तीन लोग घायल हो गए हैं। रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। रेल मंत्रालय ने बताया कि यह घटना सुबह लगभग 3.10 बजे चंडीगढ़ से 125 किलोमीटर दूर लुधियाना और फिल्लौर के बीच हुई। रेलगाड़ी में 24 डिब्बे थे। घायलों को लुधियाना के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है।

रेलगाड़ी के सतलुज नदी के पुल से पहले ही पटरी से उतरने से कोई बड़ी घटना होने से बच गई। यह रेलगाड़ी जम्मू के तवी से पुणे जा रही थी। रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, 11078 (झेलम एक्सप्रेस) उत्तर रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन के तहत आने वाले फिल्लौर-लाडोवाल रेल खंड पर सतलुज नदी पुल के करीब पटरी से उतर गई। इसमें कोई हताहत नहीं हुआलेकिन तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।

मंत्रालय ने बताया, जो डिब्बे पटरी से उतरे हैं उनमें बी5, एस1, पेंट्री कार, एस2, एस4, एस5, एस6, एस7 और एस8 हैं। घायलों को लुधियाना के सिविल अस्पताल ले जाया गया है। घटनास्थल पर तीन बसें पहुंच गई हैं। रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना से लुधियाना-जालंधर के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है क्योंकि दोनों ट्रैक रेलगाड़ी के पटरी से उतरने से बाधित हुए हैं। प्रवक्ता ने बताया, सभी यात्री सुरक्षित हैं। कोई हताहत नहीं हुआ है।

प्रवक्ता ने बताया, कुछ रेलगाडिय़ों को रद्द कर दिया गया है जबकि कुछ का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। उत्तरी रेलवे पीडि़त लोगों की सूची जारी करेगी। यह घटना उत्तरी रेलवे के फिरोजपुर खंड में हुई है। जिन रेलगाडय़िों को रद्द किया गया है उनमें 14682 जालंधर-नई दिल्ली इंटरसिटी, 12460 अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी, 12054 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी और 12242 अमृतसर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट हैं।

एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि रेलगाड़ी का अगला हिस्सा, इंजन और आठ डिब्बों को अगले स्टेशन तक ले जाया गया जबकि रेलगाड़ी के पिछले छह डिब्बों को फिल्लौर ले जाया गया। इस घटना के कुछ ही समय बाद बचाव एवं राहत दल की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई। दुर्घटनाग्रस्त रेलगाड़ी के यात्रियों ने तीनों घायलों को सकुशल बाहर निकाला। घायलों में एक महिला और एक बच्चा भी है। एक शख्स गंभीर रूप से घायल है।

रेल में सवार बाकी यात्रियों को लुधियाना ले जाया गया है ताकि वह वहां से अन्य रेलगाडय़िों से अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच सकें। रेलवे प्रशासन ने क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत कार्य पूरा होने में लगभग पांच से छह घंटे का समय लगेगा। यह ट्रैक जालंधर, अमृतसर, जम्मू और नई दिल्ली सहित उत्तर भारत के सभी महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ता है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending