Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जासूसी केस: पाक के छह राजनयिक वापस, भारत भी आठ लोगों पर लेगा फैसला

Published

on

Loading

pak-indiaनई दिल्ली। जासूसी प्रकरण को लेकर पाकिस्तान ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित अपने उ‘चायोग के छह कर्मचारियों को वापस बुला लिया है। दूसरी ओर भारत ने भी पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित हाई कमीशन से अपने आठ राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है। भारत का मानना है कि उनके कर्मचारी वहां सुरक्षित नहीं हैं।

कुछ दिनों पहले ही कथित जासूसी को लेकर पाकिस्तानी उ‘चायोग के कर्मचारी महमूद अख्तर को भारत ने देश से बाहर निकाल दिया था। बता दें कि जासूसी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए अख्तर ने खुलासा किया था कि दिल्ली स्थित उसके उ‘चायोग में 16 कर्मचारी आईएसआई के मिशन पर तैनात हैं।

इस सनसनीखेज खुलासे के बाद दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उ‘चायोग के जिन छह अधिकारियों ने भारत छोड़ा है उनमें चार वरिष्ठ राजनयिक शामिल हैं। दरअसल पाक सरकार ने यह फैसला अख्तर के कबूलनामे के बाद और किरकिरी होने से बचने के लिए उठाया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। भारत छोडऩे वाले पाक राजनयिकों में वाणि’ियक दूत सयैद फारूख हबीब, प्रथम सचिव खादिम हुसैन, मुदस्सीर चीमा और शाहिद इकबाल शामिल हैं।

दूसरी ओर भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि भारत भी ‘अंतत:’ अपने आठ राजनयिकों को इस्लामाबाद से वापस बुलाने की योजना बना रहा है, क्योंकि इनके नाम और तस्वीरें वहां की मीडिया में प्रकाशित और प्रसारित हुई हैं।

नेशनल

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों से साथ जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने बताया कि जिले के गनदोह इलाके के बजाद गांव में सुबह 9.50 बजे के करीब मुठभेड़ शुरू हुई। एक अधिकारी ने कहा, “गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने एक घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया।”

आतंकवादियों के छिपे होने की खबर सुनकर जब सेना के जवान इलाके में तलाशी अभियान चलाते हुए आतंकवादियों के करीब पहुंचे तो उन्होंने उन पर गोलीबारी कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जारी ऑपरेशन में अब तक एक आतंकवादी मारा जा चुका है।” डोडा जिले में 11 और 12 जून को दो आतंकवादी हमले हुए थे। सुरक्षा बलों ने जम्मू डिविजन के डोडा, रियासी, पुंछ, राजौरी और किश्तवाड़ जिलों में कथित तौर पर सक्रिय करीब 70 विदेशी आतंकवादियों के खिलाफ व्यापक रणनीति तैयार की है।

गौरतलब है कि 11 जून को चत्तरगल्ला में एक चेक पोस्ट पर आतंकवादियों के हमले में 6 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे, जबकि अगले दिन गंडोह क्षेत्र के कोटा टॉप पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। इन दोहरे हमलों के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया और जिले में घुसपैठ कर सक्रिय 4 पाकिस्तानी आतंकवादियों पर 5-5 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की मदद से पुलिस ने सिनू पंचायत गांव में अभियान चलाया, लेकिन छिपे हुए आतंकवादियों की ओर से भारी गोलीबारी की गई। उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक गोलीबारी जारी है। उन्होंने बताया कि इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सिन्नू जंगल क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों को घेर लिया जहां दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। वहीं, एसएसपी डोडा जावेद इकबाल ने बताया, “मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद आगे की जानकारी साझा की जाएगी।”

Continue Reading

Trending