Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

इटावा लॉयन सफारी में शेरनी ग्रीष्मा ने दम तोड़ा

Published

on

Loading

Lioness greeshma deadलखनऊ /इटावा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा लायन सफारी में मंगलवार को शेरनी ग्रीष्मा ने लंबी बीमारी के बाद दम तोड़ दिया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। ग्रीष्मा की पिछले दिनों तबीयत खराब हो गई थी। वह जुलाई से कैनाइन डिस्टेंपर नामक संक्रामक बीमारी से पीडि़त थी।

लायन सफारी के निदेशक डॉ. संजय श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12:35 पर ग्रीष्मा नामक शेरनी ने दम तोड़ दिया। उसे बचाने की भरसक कोशिश नाकाम रही। ग्रीष्मा 3 जुलाई से कैनाइन डिस्टेम्पर नामक बीमारी से ग्रसित थी।

निदेशक के मुताबिक, सलाहकार डॉ़ भुवा के नेतृत्व में डॉ़ अरविंद त्रिपाठी, डा़ॅ गौरव श्रीवास्तव व अमित ओड़ शेरनी का इलाज कर रहे थे। इलाज में पूरी तत्परता बरती जा रही थी। उन्होंने बताया कि ग्रीष्मा को ठीक करने के लिए होम्योपैथी, एलोपैथी व आयुर्वेदिक तीनों ही पद्धतियों से उपचार दिया जा रहा था, ताकि उसके इम्युन सिस्टम को ठीक किया जा सके, लेकिन उसकी सेहत दिन पर दिन गिरती जा रही थी। इधर कुछ दिनों से ग्रीष्मा ने खाना-पीना भी बंद कर दिया था।

शेरनी ग्रीष्मा के उपचार में सलाह देने के लिए इंडियन वेटनरी इंस्टीट्यूट बरेली (आईवीआरआई) की टीम भी पिछले दिनों आई थी, पर उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज पर भड़के अखिलेश, बीजेपी पर युवा विरोधी होने का लगाया आरोप

Published

on

Loading

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्री, समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ एआरओ) की परीक्षा अलग-अलग तिथियों पर कराने के निर्णय के विरोध में प्रतियोगी छात्र सोमवार को यहां आयोग के गेट पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें खदेड़ दिया।

अखिलेश यादव ने साधा निशाना

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को युवा विरोधी करार देते हुए विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया और इसकी निंदा की। उन्होंने दावा किया, “लोक सेवा आयोग में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने मांग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी। हम फिर दोहराते हैं: नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं।”

उप्र लोक सेवा आयोग के पास पुलिस की तैनाती

उप्र लोक सेवा आयोग के आसपास भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने छात्रों को गेट नंबर दो की तरफ आने से रोका, लेकिन छात्र-छात्राओं की भीड़ धक्का मुक्की करते हुए गेट के पास पहुंची और नारेबाजी शुरू की। पुलिस ने छात्रों को तितर बितर करने के लिए उन्हें खदेड़ा, लेकिन आंदोलनरत छात्र फिर से वहां एकत्रित हो गए।

Continue Reading

Trending