Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

शनिवार व रविवार को भी बदलिए नोट, SBI में गुरुवार शाम 6 बजे तक होगा काम

Published

on

Loading

SBI1नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कहा कि 500 और 1000 रुपये के नोट बंद किए जाने के बाद जनता को असुविधा से बचाने के लिए सप्ताहांत में सभी बैंक खुले रहेंगे। इसके साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने बुधवार को घोषणा की है कि गुरुवार को बैंक ग्राहकों के लिए अतिरिक्त समय तक खुला रहेगा और पूरे देश में बैंक की सभी शाखाओं पर शाम छह बजे तक कामकाज होगा।
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने एक ट्वीट में कहा, जनता की सुविधा के लिए बैंक आगामी शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे।

दूसरी ओर एसबीआई की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया, एक दिन में ग्राहक अधिकतम 10 हजार रुपये निकाल सकते हैं। पूरे देश में बैंक के सभी एटीएम 11 नवंबर से काम करना शुरू करेंगे। ग्राहक किसी एक डेबिट कार्ड से एक दिन में अधिकतम 2,000 रुपये निकाल सकेंगे। किसी भी तरह एक सप्ताह में अधिकतम 20,000 रुपये निकाले जा सकेंगे।

वक्तव्य में कहा गया है, सभी शाखाओं पर 10 नवंबर से नोट बदलने के लिए अलग काउंटर खोले जाएंगे, जहां से 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को बदला जा सकेगा और इसकी अधिकतम सीमा 4,000 रुपये प्रतिदिन होगी। नोट बदलने के लिए पहचान पत्र दिखाने के साथ एक स्लिप भी भरनी होगी।

बैंक के अनुसार, ग्राहकों द्वारा अपने खाते में पुराने 500 और 1,000 रुपये के नोटों को जमा कराने की कोई सीमा नहीं रखी गई है। बैंक ने यह भी बताया कि बैंक के पास पर्याप्त मात्रा में 100 रुपये के नोट उपलब्ध हैं, जिन्हें शाखाओं और एटीएम से निकाला जा सकेगा। बैंक ने कहा, घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि पुराने नोटों को 30 दिसंबर, 2016 तक बिना किसी सीमा के जमा किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि काले धन पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने मंगलवार को 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को अवैध घोषित कर दिया है।

नेशनल

मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थी। एम्स में उन्हें भर्ती करवाया गया था। शारदा सिन्हा को बिहार की स्वर कोकिला कहा जाता था।

गायिका शारदा सिन्हा को साल 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर, 1952 को सुपौल जिले के एक गांव हुलसा में हुआ था। बेमिसाल शख्सियत शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला के अलावा भोजपुरी कोकिला, भिखारी ठाकुर सम्मान, बिहार रत्न, मिथिलि विभूति सहित कई सम्मान मिले हैं। शारदा सिन्हा ने भोजपुरी, मगही और मैथिली भाषाओं में विवाह और छठ के गीत गाए हैं जो लोगों के बीच काफी प्रचलित हुए।

शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थीं। सोमवार की शाम को शारदा सिन्हा को प्राइवेट वार्ड से आईसीयू में अगला शिफ्ट किया गया था। इसके बाद जब उनकी हालत बिगड़ी लेख उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। शारदा सिन्हा का ऑक्सीजन लेवल गिर गया था और फिर उनकी हालत हो गई थी। शारदा सिन्हा मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन स्थिति में थीं।

 

Continue Reading

Trending