Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

गाजियाबाद की फैक्ट्री में भीषण आग, 13 की झुलसकर मौत

Published

on

Loading

Gaziabad Factory fire

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शुक्रवार तडक़े एक जैकेट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसकी वजह से 13 मजदूरों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। घायलों को दिल्ली के जीटीबी हस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आग की वजहों का पता नहीं चल सका है।

पुलिस के मुताबिक, घटना साहिबाबाद के शहीदनगर की है, जहां एक तीन मंजिला इमारत में जैकेट बनाने की फैक्ट्री थी। सुबह करीब 4.30 बजे मकान में अचानक आग लग गई। संकरी गली होने की वजह से दमकल की गाडय़िों को मौके पर पहुंचने में परेशानी हुई। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं।

फिलहाल मौके पर एसएसपी और अन्य बड़े अधिकारी मौजूद हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है और एक की हालत गंभीर है। आग की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह फैक्ट्री रिजवान नाम के एक शख्स की है। फिलहाल उसे बुलाकर पूछताछ की जा रही है। प्रथम ²ष्टया ऐसा लगता है कि फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी।

उन्होंने बताया कि मृतकों में से ज्यादातर बुलंदशहर, बरेली और मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, जान गंवाने वालों में हसमत, नेगवान, आजाद, महबूब, फजर, नाजिम, समीर, अलाउद्दीन, नसीम, आमिर, सलमान, मोमिन, शाकिर शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, हादसे में 13 की झुलसने से मौत हो गई, जबकि तीन ने कूद कर अपनी जान बचाई। जान गंवाने वालों में ज्यादातर बरेली के रहने वाले हैं।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending