मुख्य समाचार
दो दिन से बंद पड़े एटीएम खुले पर नहीं उगले नोट, गुस्से में लोग
नई दिल्ली। 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद दो दिन से बंद पड़े एटीएम शुक्रवार से खुल गए हैं। आज से एटीएम से 500 और 2000 के नए नोट मिल रहे हैं, लेकिन कई जगहों पर एटीएम आउट ऑफ सर्विस हैं और कई जगह पैसे निकल ही नहीं रहे हैं। वहीं बैंकों में पुराने नोट बदलवाने वालों और चेक से रकम निकलवाने वालों की कतारें लगी हैं।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एटीएम मशीनों ने शुक्रवार को भी नकदी नहीं उगली। ऐसे में बैंक खुलने से पहले ही लोगों की कतारें सडक़ों तक पहुंच गई।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। सुबह आठ बजे एटीएम खुलने का दावा गलत साबित हुआ। कई एटीएम में तो 10 बजे के बाद भी पैसे नहीं डाले गए थे। एकाध बैंकों के एटीएम चालू भी हुए तो उन पर लोगों की कतारें सडक़ों तक लगी नजर आईं। कई बैंकों के ताले सुबह 10 बजे तक भी नहीं खुले थे।
मध्य प्रदेश के भोपाल में भी एटीएम के बाहर अफरातफरी का माहौल दिखा। महाराणा प्रताप नगर की बैंक स्ट्रीट में कई बैंकों के एटीएम हैं, इन एटीएम पर सुबह छह बजे से ही ग्राहकों की कतारें लगने लगीं। यहां पहुंचे ग्राहक उस वक्त मायूस हो गए, जब मशीन से रुपये उपलब्ध न होने की पर्ची निकली। जिन मशीनों से रकम निकल रही है, वहां से ग्राहक संतुष्ट होकर लौट रहे हैं। एमपी नगर में एटीएम पर पहुंचे मंगल बिसेन ने कहा, मैं सुबह आठ बजे से एटीएम की कतार में लगा हूं। बैंक अधिकारियों ने बताया है कि अभी एटीएम में रकम नहीं है, दोपहर दो बजे के बाद ही इस मशीन में रकम डाली जा सकेगी, क्योंकि अभी नए नोट नहीं आए हैं। राज्य के इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन जैसे महानगरों से लेकर कस्बों तक से एटीएम मशीनों में रकम न होने की सूचना आ रही है। उन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जो नौकरी पेशा हैं और उनके पास 500 रुपये से कम के नोट नहीं हैं। एक तरफ उन्हें ड्यूटी पर जाना है, तो दूसरी ओर रकम की भी जरूरत है।
भोपाल की एक निजी कंपनी में काम करने वाले चंदन सिंह ने बताया, मेरी ड्यूटी दोपहर 12 बजे से है। इसलिए सुबह से ही एटीएम की कतार में लगा हूं। कई बैंकों के एटीएम पर गया, पर कहीं से भी रकम नहीं निकली।
वहीं, चेक से रकम निकासी और नोट बदलवाने व जमा करने वालों की भी कतारें बैंक के बाहर लगी हुई हैं। हर कोई पुराने नोट बदलकर नए नोट हासिल करना चाह रहा है। गुरुवार को भी नोट बदलने व जमा करने के लिए बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। देर शाम तक बैंकों में काम चला, फिर भी कई लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा था। कई स्थानों पर अफरा-तफरी व विवाद की स्थिति भी बनी हुई थी।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का प्रस्ताव- पुरुष दर्जी नहीं ले सकेंगे महिलाओं की माप, जिम में महिला ट्रेनर जरुरी
लखनऊ। अगर आप महिला हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए उ.प्र. राज्य महिला आयोग ने कुछ अहम फैसले लिए हैं जिसे जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी हैं। शुक्रवार को आयोग की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले लिए गए। जो की इस प्रकार हैं।
1- महिला जिम/योगा सेन्टर में, महिला ट्रेनर होना चाहिए तथा ट्रेनर एवं महिला जिम का सत्यापन अवश्य करा लिया जाये।
2-महिला जिम/योगा सेन्टर में प्रवेश के समय अभ्यर्थी के आधार कार्ड/निर्वाचन कार्ड जैसे पहचान पत्र से सत्यापन कर उसकी छायाप्रति सुरक्षित रखी जाये।
3- महिला जिम/योगा सेन्टर में डी.वी.आर. सहित सी.सी.टी.वी. सक्रिय दशा में होना अनिवार्य है।
4. विद्यालय के बस में महिला सुरक्षाकर्मी अथवा महिला टीचर का होना अनिवार्य है।
5. नाट्य कला केन्द्रों में महिला डांस टीचर एवं डी.वी.आर सहित सक्रिय दशा में सी.सी.टी.वी. का होना अनिवार्य है।
6. बुटीक सेन्टरों पर कपड़ों की नाप लेने हेतु महिला टेलर एवं सक्रिय सी.सी.टी.वी. का होना अनिवार्य है।
7. जनपद की सभी शिक्षण संस्थाओं का सत्यापन होना चाहिये।
8. कोचिंग सेन्टरों पर सक्रिय सी.सी.टी.वी. एवं वाशरूम आदि की व्यवस्था अनिवार्य है।
9. महिलाओं से सम्बन्धित वस्त्र आदि की ब्रिकी की दुकानों पर महिला कर्मचारी का होना अनिवार्य है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन21 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट