Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

नोट के बाद अब नमक पर कोहराम, 400 रुपए किलो तक बिका

Published

on

Loading

Salt shortage in UPनई दिल्ली। देश के अलग अलग हिस्सों में शुक्रवार शाम नमक के दाम अचानक से बढऩे की खबर तेजी से फैल गई। दिल्ली, यूपी और मुंबई के कई हिस्सों में आग की तरह फैली इस अफवाह की वजह से 15 -18 रुपए किलो बिकने वाला नमक 200 से 400 रुपए तक बिक गया। हालांकि केन्द्रीय उपभोक्ता विभाग ने साफ किया है कि देश में नमक की कोई कमी नहीं है और इसकी कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद और मुरादाबाद में शुक्रवार को नमक खत्म होने की खबर को लेकर अफरातफरी मच गयी। लोगों ने दुकानों पर जाकर ज्यादा से ज्यादा नमक खरीदना शुरू कर दिया। मांग बढ़ती देख कई दुकानों ने 100 से लेकर 400 रुपए किलो तक नमक बेचा। अफवाह और फैली तो नोट बदलने की लाइन छोडक़र लोग नमक खरीदने के लिए लाइन में लग गए। नमक की अचानक मांग बढ़ जाने से कई छोटी दुकानों में स्टॉक तक खत्म हो गया।

कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली का भी रहा। दरियागंज के एक आउटलेट पर नमक खरीदने के लिए इतने लोग पहुंचे कि वहां नमक ही खत्म हो गया।
यही हाल नेताजी सुभाष मार्ग के भी आउटलेट का था। लोगों ने दुकान के बाहर प्रदर्शन भी किया।

उधर केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने नमक की किल्लत होने की खबरों को कोरी अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending