मुख्य समाचार
ब्लैक मनी के दावे पर भारी रेड्डी की बेटी की ‘शाही शादी’, आईटी की नजर
बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मंत्री और बड़े खनन कारोबारी गली जनार्दन रेड्डी की बेटी की बुधवार को हुई शानदार शादी की भव्यता को लेकर भृकुटियां तन गई हैं। यह शादी ऐसे समय हुई जब लाखों लोग नकदी के लिए एटीएम के बाहर कतारों में खड़े हो रहे हैं।
नव दंपति को बधाई और आशीर्वाद देने के लिए करीब 50,000 लोग बेंगलुरु पैलेस में जमा हुए। रेड्डी के सहयोगी मंजू स्वामी ने कहा, सुबह में शुभ मुहूर्त पर राजीव रेड्डी 25 और ब्रह्मणी 21 दर्जन भर पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हिन्दू रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए।
राजीव हैदराबाद के उद्योगपति विक्रमदेव रेड्डी के पुत्र हैं और उनके विदेशों में कारोबार हैं। उपमहाद्वीप में सबसे खर्चीली शादियों में एक, पांच दिवसीय शानदार कार्यक्रम की सर्वत्र आलोचना और इससे इष्र्या हुई।
पूर्व भाजपा विधायक 49 वर्षीय रेड्डी करोड़ों रुपये के खनन घोटाले में कथित रूप से संलिप्त होने के कारण 40 महीने तक जेल में रहने के बाद जमानत पर चल रहे हैं। इस घोटाले के उजागर होने के बाद साल 2010-11 में इस दक्षिणी राज्य में राजनीतिक भूचाल आ गया था।
हालांकि जनवरी, 2015 में सर्वोच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद रेड्डी सामान्य ढंग से जीवन जी रहे थे, लेकिन शादी के निमंत्रण पत्र के साथ एलसीडी टीवी और विवाह से पूर्व कार्यक्रम के वीडियो भेजने के बाद वह पुन: चर्चा में आ गए। स्वामी ने कहा, ब्राह्मणी उनकी इकलौती बेटी है, वे उसकी शादी शानदार ढंग से और अलग तरीके से करना चाहते थे ताकि लोग इसे लंबे समय तक याद रख सकें।
शादी से पहले 10 नवम्बर को अपने गृहनगर बेल्लारी में रेड्डी ने कहा था कि वह एक महीने के भीतर शादी खर्च के हिसाब आयकर विभाग के महानिदेशक को दे देंगे। हालांकि उन्होंने स्थानीय मीडिया के साथ शादी खर्च का अनुमान साझा नहीं किया।
बेंगलुरु स्थित एक कानूनी कार्यकर्ता टी.नरसिम्हा मूर्ति (52) ने आरोप लगाया कि रेड्डी ने अपनी बेटी की शादी पर ऐसे समय 500 करोड़ रुपये खर्च किए हैं जब लोग बैंकों और डाक घरों से पैसे पाने के लिए हर दिन संघर्ष कर रहे हैं। कार्यकर्ता ने कहा कि रेड्डी ने रॉयल पैलेस 12 नवम्बर से पांच दिनों के लिए बुक किए थे और चेन्नई, मुंबई व हैदराबाद के अनेक फिल्मी सितारों और अन्य हस्तियों को आमंत्रित किए थे।
मूर्ति ने कहा कि रेड्डी ने शादी के स्थल पर विजनगर साम्राज्य की प्रतिमूर्ति बनवाई थी और ब्राजील के नर्तकियों समेत विदेशों से सांस्कृतिक मंडलियां बुलाई थीं। रेड्डी द्वारा वित्त पोषित स्थानीय समाचार टीवी चैनलों को छोडक़र मीडिया को शादी समारोह को कवर करने की इजाजत नहीं थी, क्योंकि यह पारिवारिक कार्यक्रम था और सुरक्षा की चिंताएं भी कारण थीं।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश3 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
बिहार2 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव