Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जयललिता की हालत देख सदमे से पार्टी कार्यकर्ता की मौत, कड़ी की गई सुरक्षा

Published

on

Loading

Jayalalita supportersचेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता को रविवार शाम दिल का दौरा पडऩे के बाद से रा’य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जयललिता को हार्ट अटैक पडऩे की खबर पार्टी के एक कार्यकर्ता को बर्दाश्त नहीं हो सकी और सदमें से उसकी मौत हो गई। जयललिता की सेहत खराब होने की खबर फैलने के बाद उनके समर्थक भारी संख्या में रविवार रात से ही चेन्नई के अपोलो अस्पताल के बाहर जमा हो गए हैं। समर्थकों की भारी तादाद को देखते हुए पुलिस-प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। जयललिता की हालत के मद्देनजर केरल-तमिलनाडु सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर सहित केरल के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

कडलोर जिले के गांधी नगर में रहने वाले एआईएडीएमके कार्यकर्ता ने बीती रात जया की हालत नाजुक होने की खबर सुनी और वह उसी वक्त मर गया। दूसरी तरफ पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने पूरी रात अस्पताल के बाहर रो-रोकर गुजार दी। हालांकि राज्य में सोमवार को शैक्षणिक संस्थानों और कार्यालयों में सामान्य तौर पर कामकाज शुरू हुआ और रा’य परिवहन बसें भी संचालनरत हैं। पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

केरल पुलिस ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, इडुक्की और पलक्कड़ जैसे सीमावर्ती जिलों में सेना की तैनाती बढ़ा दी है। पुलिस ने पहाड़ी की चोटी पर स्थित प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर के कुछ क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी है और किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए परिसर के आसपास रस्सी बांध दी गई है। तमिलनाडु से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दो माह के लंबे त्योहार के लिए मंदिर में दर्शन करने आते हैं, जिसकी शुरुआत नवंबर से होती है।

तमिल लोगों के एक लोकप्रिय पर्यटन और कार्य स्थल मुन्नार में भी केरल पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी है। जयललिता की हालत खराब होने की रिपोर्ट आने के बाद से केरल के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

गौरतलब है कि जयललिता को बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के मुताबिक, जयललिता को रविवार शाम दिल का दौरा पडऩे के बाद से उन्हें गहन निगरानी में रखा गया है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending