मुख्य समाचार
कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री रिजिजू पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, इस्तीफा मांगा
नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में एक पनबिजली परियोजना घोटाले में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की कथित संलिप्तता को लेकर केंद्रीय मंत्रीमंडल से उनके इस्तीफे की मांग की। परियोजना को निपको द्वारा संचालित किया जा रहा है।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने निपको के मुख्य सर्तकता अधिकारी (सीवीओ) के हवाले से कहा कि घोटाला करीब 450 करोड़ रुपये का है। उन्होंने पूरे मामले की गहनता से जांच कराने की मांग की। सुरजेवाला ने मंगलवार को कहा, मंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो पारदर्शिता और ईमानदारी की बात करते हैं, उन्हें इस मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से करानी चाहिए।
कांग्रेस नेता ने कहा, तब तक प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह मंत्री को या तो बर्खास्त कर दें या पद से इस्तीफा देने के लिए कहें। सुरजेवाला ने परियोजना से जुड़े सभी वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ जांच की भी मांग की। सुरजेवाला ने कहा, निपको द्वारा संचालित एक परियोजना में एक अभूतपूर्व भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इसे लेकर सार्वजनिक रूप से गंभीर तथ्य मौजूद हैं जो करीब 450 करोड़ रुपये के घोटाले का संकेत दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, सीबीआई ने परियोजना का दो बार औचक निरीक्षण किया, लेकिन एक भी प्राथमिकी दर्ज करने में असफल रही क्योंकि यह मोदी सरकार की कठपुतली बनी हुई है। कांग्रेस ने दावा किया कि ठेकेदारों द्वारा बांधों के निर्माण के लिए चट्टानों के परिवहन के नकली और गलत बिल जमा किए गए। सीवीओ द्वारा इसे साफ तौर पर सामने लाया जा चुका है।
सुरजेवाला ने कहा, जो वाहन परिवहन के लिए इस्तेमाल किए गए, जिनके भुगतान के नाम पर करोड़ों रुपये बनाए गए वे वास्तव में ट्रकों के बजाय स्कूटर, मोटर साइकिल या कार के रजिस्ट्रेशन नंबर थे। कई सारे वाहनों के नंबर फर्जी पाए गए। उन्होंने कहा कि यह सब होने के बीच केंद्रीय मंत्री के भाई गोबोई रिजिजू ने सीवीओ से मुलाकात की। उन्होंने सीवीओ पर उन ठेकेदारों का भुगतान जारी करने का दबाव बनाया जो सवालों के घेरे में थे।
उन्होंने कहा, वह सीवीओ को यह कह कर प्रभावित करने की कोशिश में थे कि यदि वह भुगतान जारी करने में सहयोग करेंगे तो उनके भाई (किरण रिजिजू) अपने पद का इस्तेमाल कर सीवीओ की पदोन्नति सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह एक टेप में सामने आया है कि अरुणाचल सरकार उस दौरान गिरा दी गई थी और इसका इस भुगतान से संबंध प्रतीत होता दिख रहा है।
सुरजेवाला ने कहा, इस मामले की गंभीर रूप से जांच होनी चाहिए कि क्या इस भुगतान का इस्तेमाल विधायकों की खरीद-फरोख्त में किया गया था। उन्होंने कहा, मंत्री द्वारा अपने भाई के लिए भुगतान को प्रभावित करने की रिपोर्ट के आधार पर एक स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। मंत्री को एक दिन के लिए भी गृह राज्य मंत्री के तौर पर पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। सुजरेवाला का यह आरोप एक राष्ट्रीय दैनिक की एक खबर के बाद आया जिसमें निपको के सीवीओ ने अरुणाचल प्रदेश की जल विद्युत परियोजना में घोटाले का दावा किया है।
हालांकि, रिजिजू ने इस परियोजना में संलिप्तता से जुड़ी दैनिक की रिपोर्ट को एक सुनियोजित खबर करार देते हुए मंगलवार को कहा कि यदि वे (खबर करने वाले) अरुणाचल प्रदेश जाएंगे तो उनकी जूतों से पिटाई होगी। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि रिजिजू ने अरुणाचल प्रदेश में 600 मेगावाट की कामेंग पनबिजली के लिए दो बांधों के निर्माण के लिए ठेकेदार को भुगतान करने के लिए पत्र लिखा था।
नेशनल
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
नई दिल्ली। मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थी। एम्स में उन्हें भर्ती करवाया गया था। शारदा सिन्हा को बिहार की स्वर कोकिला कहा जाता था।
गायिका शारदा सिन्हा को साल 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर, 1952 को सुपौल जिले के एक गांव हुलसा में हुआ था। बेमिसाल शख्सियत शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला के अलावा भोजपुरी कोकिला, भिखारी ठाकुर सम्मान, बिहार रत्न, मिथिलि विभूति सहित कई सम्मान मिले हैं। शारदा सिन्हा ने भोजपुरी, मगही और मैथिली भाषाओं में विवाह और छठ के गीत गाए हैं जो लोगों के बीच काफी प्रचलित हुए।
शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थीं। सोमवार की शाम को शारदा सिन्हा को प्राइवेट वार्ड से आईसीयू में अगला शिफ्ट किया गया था। इसके बाद जब उनकी हालत बिगड़ी लेख उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। शारदा सिन्हा का ऑक्सीजन लेवल गिर गया था और फिर उनकी हालत हो गई थी। शारदा सिन्हा मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन स्थिति में थीं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म10 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद12 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल18 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद18 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद16 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल18 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी