Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सीतापुर में दर्दनाक हादसा, बस नहर में पलटने से 20 की मौत

Published

on

Loading

Sitapur bus fell in riverसीतापुर। उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में शुक्रवार दोपहर एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर शारदा नहर में पलट गई। ड्राइवर बस से कूदकर भाग गया, लेकिन बस में सवार यात्री बस समेत नहर में गिर गए। बताया जा रहा है कि अब तक एक महिला समेत 20 शव निकाले जा चुके हैं। अभी और शव मिलने की संभावना जताई जा रही है। मौके पर मौजूद एसडीएम रतीरात पहुंचे है। उन्होंने बताया कि शारदा नहर का बहाव तेज होने की वजह से संभावना है कि कुछ लोग बहकर दूर निकल गए हो। कुछ आगे जाल डलवाने की तैयारी की जा रही है।

जनपद के तहसील लहरपुर से बिसवां जा रही यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस शुक्रवार को अनियंत्रित होकर शारदा नहर में पलट गई। बस के नहर में गिरने से पहले ही चालक कूद कर भाग निकला, वहीं यात्रियों समेत बस नजर में जा गिरी। राहगीरों में नजारा देखा तो पुलिस को सूचना देने के साथ राहत कार्य शुरू किया।

अब तक एक महिला समेत 20 से ज्यादा शव निकाले जा चुके हैं। वहीं नहर से पांच साल की तन्नू व उसके भाई दो वर्षीय शुभम को सही-सलामत निकाल लिया गया है। महिला के शव की पहचान जयदेवी (35) पत्नी कृष्ण कुमार निवासी हीरापुर खैरुल्लापुर, थाना तालगांव के रूप में हुई है। अन्य शवों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

घटनास्थल पर लहरपुर एसडीएम व सीओ समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है। शारदा नदी में गिरी बस को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है। बताया जाता है कि बस में लगभग 55-60 यात्री सवार थे।

मुख्य समाचार

बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।

विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।

Continue Reading

Trending