Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

महाराष्ट्र सरकार ने खारिज किया संजय दत्‍त की अर्जी, जेल लौटे

Published

on

Loading

पुणे/मुंबई| बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त गुरुवार को पुणे की यरवदा सेंट्रल जेल लौटे। उन्होंने अपनी फर्लो (छुट्टी) को 14 दिन और बढ़ाने की अर्जी लगाई थी, जिसे महाराष्ट्र सरकार ने खारिज कर दिया। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि वे पुलिस विभाग की ओर से संजय दत्त की फर्लो बढ़ाने की मांग के पीछे के कारण जानने का इंतजार कर रहे थे। संजय दत्त ने 27 दिसंबर को फर्लो बढ़ाने की अर्जी दी थी। गुरुवार दोपहर मुंबई स्थित अपने घर से रवाना होने के पहले संजय दत्त ने पत्रकारों से कहा कि उनकी फर्लो बढ़ाने की अर्जी अभी भी प्रक्रिया के अधीन है। उनकी 14 दिन की फर्लो 24 दिसंबर से शुरू हुई थी।

संजय दत्त ने कहा, “27 दिसंबर को मैंने अपनी फर्लो बढ़ाने का आग्रह किया था, जो कि अभी भी प्रक्रिया के अधीन है। अभी तक मेरी फर्लो की मियाद नहीं बढ़ाई गई है, और इसीलिए कानून के मुताबिक मुझे आत्मसमर्पण करना होगा और मैं अभी आत्मसमर्पण कर दूंगा।” संजय दत्त को पांच साल की सजा सुनाई गई है जिसके 18 माह उन्होंने पूरे कर लिए हैं। 55 वर्षीय अभिनेता ने नवंबर माह में फर्लो की अर्जी दी थी, जिसे स्वीकर्य कर लिया गया था। जेल से छुट्टी मिलने के बाद संजय दत्त ने अपने परिवार और फिल्म बिरादरी के अपने दोस्तों के साथ समय गुजारा। उन्होंने पत्नी मान्यता, बेटा शहरान और बेटी इकरा के साथ अपनी छुट्टी बिताई।

संजय दत्त के लिए फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी की विवादित फिल्म ‘पीके’ की स्पेशन स्क्रीनिंग भी रखी गई। आमिर खान अभिनीत इस फिल्म में उन्होंने भी एक लघु भूमिका निभाई है। फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा कि एक सच्ची फिल्म होने के नाते उन्हें ‘पीके’ पसंद आई। इससे पहले महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री राम शिंदे ने संजय दत्त को बार-बार फर्लो मिलने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने यह भी जानना चाहा था कि फर्लो के लिए कैसे आवेदन देते हैं, और क्या अन्य कैदियों को भी इस तरह की सुविधाएं दी जा सकती हैं। अवैध रूप से एके 56 राइफल रखने और इसे नष्ट करने से जुड़े वर्ष 1993 के मुंबई श्रृंखलाबद्ध विस्फोट मामले में संजय दत्त को दोषी पाया गया था।

मनोरंजन

बिग बॉस 18 में 2 लोगों ने ली वाइल्ड कार्ड एंट्री, दर्शक देखकर हुए खुश

Published

on

Loading

मुंबई। बिग बॉस 18 में बीते रोज वीकेंड का वार धमाकेदार रहा। दीपावली के उत्सव के साथ घर के कंटेस्टेंट्स ने जमकर धूम मचाई। साथ ही इस वीकेंड पर बिग बॉस 18 में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई हैं। सलमान खान ने कशिश कपूर और दिग्विजय राठी की शो में वाइल्ज कार्ड एंट्री कराई है।

एंट्री लेते की लड़ाई

दरअसल, बिग बॉस के नए प्रोमो में वाइल्ड कार्ड एंट्री घर वालों से बात करते हुए नजर आते हैं। इस बीच ईशा और कशिश आपस में भिड़ जाती हैं। कशिश को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ईशा पीठ पीछे बात करती हैं। बात आगे बढ़ती है और कशिश ईशा को असुरक्षित कहती हैं। दोनों की बहस और खराब होते चली जाती है। यहां तक की कशिश ईशा को कह देती हैं, “आप में ऐसा है ही क्या जो तुमसे जलूं?” इस बात पर ईशा खड़ी होती हैं और कहती हैं ऊपर से नीचे तक सबकुछ है। जिस पर कशिश टिप्पणी करती हैं, “अंधों में काना राजा।”

Continue Reading

Trending