मुख्य समाचार
सिडनी टेस्ट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 348 रनों की बढ़त
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन 348 रनों की बढ़त हासिल कर ली। शुक्रवार का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने बल्लेबाजों के तूफानी खेल की बदौलत छह विकेट पर 251 रन बनाए। अब देखना यह है कि कप्तान स्टीवन स्मिथ इसी योग पर पारी घोषित करके भारत को इस रिकार्ड लक्ष्य का पीछा करने के लिए आमंत्रित करते हैं या फिर वह भारतीय बल्लेबाजों पर और बड़े तथा मुश्किल लक्ष्य का दबाव देना चाहेंगे।
शुक्रवार का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 251 रन बनाकर कुल 348 रनों की बढ़त हासिल कर ली। भारत की पहली पारी को 475 रनों पर समेटने के बाद आस्ट्रेलिया ने मात्र छह रन के कुल योग पर डेविड वार्नर (4) का विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद क्रिस रोजर्स (56), कप्तान स्मिथ (71), जोए बर्न्स (66) और ब्रैड हेडिन (नाबाद 31) ने तेजी से खेलते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। स्मिथ, बर्न्स और हेडिन ने तो 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे।
रोजर्स ने वार्नर का साथ जल्द खोने के बाद शेन वॉटसन (16) के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने स्मिथ के साथ 80 रनों की साझेदारी की। रोजर्स ने 77 गेंदों पर सात चौके लगाए। उनके आउट होने के बाद स्मिथ ने शान मार्श (1) के साथ 13 तथा बर्न्स के साथ 26 रन जोड़े। स्मिथ ने 70 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया।
स्मिथ के आउट होने के बाद बर्न्स ने तूफानी अंदाज में रन बटोरे। बर्न्स और हेडिन ने सिर्फ 52 गेंदों पर 86 रनों की साझेदारी की। बर्न्स का विकेट 251 रन के कुल योग पर गिरा। हेडिन 30 गेंदों पर दो चौके लगाकर नाबाद लौटे। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए जबकि मोहम्मद समी और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक सफलता मिली। इससे पहले, भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन (50) और भुवनेश्वर कुमार (30) ने उम्दा पारियां खेलीं। दोनों ने आठवें विकेट के लिए अहम 65 रन जोड़े। चौथे दिन भारत ने अश्विन और कुमार के अलावा विराट कोहली विराट कोहली (147), रिद्धिमान साहा (35) और उमेश यादव (4) के विकेट गंवाए। मोहम्मद समी 16 रनों पर नाबाद लौटे। भारत ने 162 ओवरों का सामना किया।
इससे पहले भारत ने तीसरे दिन स्टम्प्स तक पांच विकेट पर 342 रन बनाए थे। कोहली 140 और साहा 14 रनों पर नाबाद लौटे थे। चौथे दिन का खेल शुरू होने पर पहला विकेट कोहली के रूप में गिरा। कोहली ने पिछले दिन के अपने निजी योग मे सात रन जोड़े और रायन हैरिस की गेंद पर क्रिस रोजर्स के हाथों लपके गए। कोहली ने 230 गेंदों का सामना कर 20 चौके लगाए। साहा के साथ उनकी साझेदारी 60 रनों की रही। कोहली का विकेट 352 के कुल योग पर गिरा। इसके बाद साहा ने अश्विन के साथ स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया। वह काफी संयमित और सुदृढ़ नजर आ रहे थे लेकिन 383 के कुल योग पर वह अपना संयम खो बैठे और जोस हाजेलवुड की बाउंसर पर स्लिप में कप्तान स्टीवन स्मिथ के हाथों लपके गए। साहा ने 96 गेंदों का सामना कर तीन चौके लगाए।
भोजनकाल तक अश्विन 33 और कुमार तीन रनों पर नाबाद थे। भोजनकाल से पहले दोनों ने 50 मिनट तक विकेट बचाए रखने का मोर्चा जीता था और भोजनकाल के बाद दोनों ने एक बार फिर सम्भलकर खेलना शुरू किया। एक के बाद एक शानदार स्टोक्स लगाते हुए दोनों ने रन अंतर को कम करने का प्रयास किया लेकिन 448 रन के कुल योग पर कुमार नेथन लॉयन की एक गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए। वह स्लिप में लपके जाने के इस फैसले से खुश नहीं थे। कुमार ने 75 गेंदों पर पांच चौके लगाए।
कुमार का स्थान लेने आए मोहम्मद समी ने भी कुछ अच्छे हाथ दिखाए। इसी बाच अश्विन ने अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसी योग पर वह मिशेल स्टार्क की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। अश्विन ने 111 गेंदों सामना कर छह चौके लगाए।
अपनी इस पारी के दौरान अश्विन ने टेस्ट मैचों में 1000 रन पूरे किए। वह टेस्ट मैचों में 1000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा करने वाले नौवें भारतीय हैं।
यादव को हैरिस ने हेडिन के हाथों कैच कराया। समी की 26 गेंदों की नाबाद पारी में दो चौके और एक छक्का शामिल है। भारत के अंतिम चार बल्लेबाजों ने 123 रन जोड़े। इस सीरीज में पुछल्लों ने पहली बार उपयोगी बल्लेबाजी की। आस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क ने तीन विकेट लिए जबकि लॉयन, रायन हैरिस और शेन वॉटसन को दो-दो विकेट मिले। जोस हाजेलवुड ने एक सफलता पाई।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
बिहार2 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव