मुख्य समाचार
लखनऊ उत्तर विस क्षेत्र में सीमा सिंह को मिल रहा है अपार जनसमर्थन
लखनऊ। 172- लखनऊ उत्तर विधानसभा से बॉलीवुड के हास्य कलाकार राजपाल यादव की सर्व-समभाव पार्टी से प्रत्याशी डा.सीमा सिंह द्वारा लगातार सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। डा.सीमा सिंह क्षेत्र की समस्याओं को लेकर इतनी गंभीर हैं कि वे सुबह उठने से लेकर देर रात सोने तक लगातार क्षेत्र की जनता से संपर्क कर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रही हैं।
उनके इस सघन जनसंपर्क के दौरान जनता से मिल रहे अपार समर्थन व प्यार ने विरोधी खेमों में खलबली मचा रखी है। अपनी साफ-सुथरी छवि, सौम्यता व ओजस्वी भाषणों की बदौलत डा.सीमा सिंह उत्तर विधानसभा की जनता के बीच एक ऐसी नेता के रूप में उभरी हैं जो क्षेत्र की समस्याओं के प्रति गंभीर हैं एवं उसके समाधान का भी इरादा रखती हैं।
डा.सीमा सिंह का कहना है कि मैं इसी क्षेत्र की रहने वाली हूं और यहां की समस्याओं को करीब से देखा है। क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था, डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी से निजात, सड़कों व नालियों के निर्माण व महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र को सीसीटीवी से लैस करने की जरूरत है जिसके लिए किसी जनप्रतिनिधि ने आज तक कोई प्रयास नहीं किया।
डा.सीमा सिंह का मानना है कि यदि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं पर थोड़ा सा भी ध्यान दिया होता तो जनता को इतनी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता. राजधानी की विधानसभा होने के बावजूद भी इस क्षेत्र में विकास की कोई किरण नहीं पंहुची। यदि जनता ने मुझे अपना प्यार व आशीर्वाद दिया तो इस विधानसभा को ऐसी विधानसभा बनाऊंगी जिसकी लोग मिसालें देंगे।
डा.सीमा सिंह ने बताया कि जनता से मिल रहे अपार समर्थन से घबराकर विरोधी दल ओछी राजनीति पर उतर आए हैं। वे अनर्गल आरोप लगाकर मुझे चुनाव से बाहर करने की साजिश कर रहे हैं लेकिन मैं डरने वाली नहीं हूं जनता का समर्थन मेरे साथ है लोग इस बार बदलाव के लिए वोट करने का मन बना चुके हैं।
डा.सीमा सिंह का कहना है कि जाति, धर्म व संप्रदाय के भेदभाव से ऊपर उठकर सामाजिक समसरता को मजबूत करके ही समाज को विकसित किया जा सकता है। इसीलिए मुझे सभी धर्म, संप्रदाय व जातियों का समर्थन प्राप्त हो रहा है।
डा.सीमा सिंह का मानना है कि सभी प्रमुख दलों चाहे वह सपा हो या बसपा, भाजपा हो या कांग्रेस सभी ने जनता को ठगने का काम किया है. जनता इनके झूठे वादों से ऊब चुकी है इसीलिए जनता ऐसे प्रत्याशी को मौका देना चाहती है जो उनके सुख-दुख में भागीदार रहे, क्षेत्र का विकास करे न कि परिवारवाद और गुंडाराज को बढ़ावा दे।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड3 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड3 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश3 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
बिहार3 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार