बिजनेस
फरवरी में वाहनों की बिक्री ने भरा फर्राटा
मुंबई। नोटबंदी का असर कम होने के साथ ही वाहनों की बिक्री में इजाफा देखा जा रहा है। वाहन निर्माताओं ने फरवरी के आंकड़ों में बिक्री में तेजी की जानकारी दी है।
प्राइस वॉटरहाउस के भागीदार और ऑटो विशेषज्ञ अब्दुल माजिद का कहना है, “नोटबंदी का वाहन उद्योग पर अभी भी असर है। हालांकि प्रचलन में नकदी का प्रवाह बढऩे से यह धीरे-धीरे कम हो रहा है। जो निर्माता नए वाहन लांच कर रहे हैं उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहेगा।” प्रमुख वाहन निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया की फरवरी में मासिक बिक्री में 10.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कंपनी के मुताबिक समीक्षाधीन माह में उसने कुल 1,30,280 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल फरवरी में कुल 1,17,451 वाहनों की बिक्री हुई थी। फरवरी में कंपनी की घरेलू बिक्री में 11.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कुल 1,20,735 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल समान अवधि में 1,08,115 वाहनों की बिक्री हुई थी। इसी प्रकार से कंपनी के निर्यात में इस दौरान 2.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कुल 9,545 वाहनों की बिक्री हुई जबकि साल 2016 के फरवरी माह में कुल 9,336 वाहनों का निर्यात किया गया था।
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने पिछले महीने कुल 52,734 वाहनों की बिक्री की है, जो कि पिछले वित्त वर्ष के फरवरी महीने के मुकाबले 6 फीसदी अधिक है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने फरवरी में कुल 5,734 वाहनों की बिक्री की, जिसमें 42,327 वाहन घरेलू बाजार में बेचे गए तथा 10,407 वाहनों का निर्यात किया गया, जबकि साल 2016 के फरवरी में कंपनी ने कुल 49,729 वाहनों की बिक्री की थी, जिसमें 40,716 वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में हुई और 9,013 वाहनों का अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में निर्यात किया गया था।
कार कंपनियों निसान मोटर इंडिया और फोर्ड इंडिया ने बुधवार को कहा कि पिछले महीने उनकी बिक्री में तेजी आई है।
घरेलू वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में फरवरी में 2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और कंपनी ने कुल 47,573 वाहन बेचे, जबकि साल 2016 के फरवरी माह में कंपनी ने कुल 46,674 वाहनों की बिक्री की थी।
समीक्षाधीन माह में कंपनी ने घरेलू बाजार में 42,679 वाहन बेचे, जो कि साल 2016 की फरवरी में बेचे गए 41,532 वाहनों से 3 फीसदी अधिक है। चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने फरवरी माह तक कुल (निर्यात किए गए वाहन भी शामिल) 4,85,415 वाहन बेचे हैं, जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 6 फीसदी ज्यादा है। वित्त वर्ष 2016-17 में फरवरी माह तक कंपनी ने कुल 4,58,648 वाहनों की बिक्री की थी।
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन व्यापार खंड) मयंक पारीक ने बताया, “टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों का कारोबार फरवरी में 12 फीसदी बढ़ा है, जिसमें टाटा टियाओ का मजबूत मांग का काफी योगदान है। हमने हाल ही में यूवी हेक्सा लांच किया है, जिसे काफी उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। आने वाले महीनों में इसकी अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है।”
वहीं, निसान मोटर्स इंडिया ने एक बयान में कहा कि उसने फरवरी में घरेलू बाजार में कुल 4,807 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल इसी महीने में कुल 3,850 वाहनों की बिक्री हुई थी। निसान मोटर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक अरुण मल्होत्रा ने बताया, “फरवरी में हमारी बिक्री के मजबूत प्रदर्शन ने चालू वित्त वर्ष में देश की सबसे तेजी से बढ़ते कार ब्रांड के स्थान को बरकरार रखा है।”
वहीं, फोर्ड इंडिया ने बताया कि उसने पिछले महीने कुल 24,026 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2016 की फरवरी में उसने कुल 17,306 वाहन बेचे थे। फोर्ड इंडिया के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग, सेल्स एंड सर्विस) अनुराग मेहरोत्रा ने एक बयान में कहा, “नोटबंदी के असर से उबरने के बाद उद्योग में तेजी आई है। फोर्ड लगातार उद्योग से ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है, जो हमारी त्रिआयामी नीति की गवाही देता है। यह उत्पादोन्मुख परिवर्तन, सर्विस की लागत के मिथक को खत्म करना तथा डीलरशिप अनुभव को बढ़ाने से जुड़ा है।”
वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने बिक्री में पिछले महीने पांच फीसदी की तेजी दर्ज की है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। यहां जारी एक बयान में कंपनी ने कहा कि फरवरी में कंपनी ने कुल 14,067 वाहन बेचे, जबकि साल 2016 की फरवरी में कंपनी के कुल 13,406 वाहनों की बिक्री हुई थी। दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने कुल 5,24,766 वाहनों की बिक्री की, जबकि 2016 के फरवरी में कंपनी ने कुल 5,50,992 वाहन बेचे थे।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ने की फरवरी में बिक्री में 5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और कंपनी ने कुल 3,69,895 वाहनों की बिक्री, जबकि 2016 के फरवरी में कंपनी ने कुल 3,51,401 वाहनों की बिक्री की थी। दोपहिया वाहन निर्माता आयशर मोटर्स लि. ने बुधवार को कहा कि पिछले महीने उसकी बिक्री में 19 फीसदी का इजाफा हुआ है।
कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि फरवरी में उसके कुल 58,439 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2016 के समान महीने में 49,156 वाहनों की बिक्री हुई थी। कंपनी ने अप्रैल 2016 से फरवरी 2017 के बीच कुल 6,06,377 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी के कुल 4,56,834 वाहनों की बिक्री हुई थी।
बिजनेस
धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना
नई दिल्ली। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।
जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।
ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।
-
आध्यात्म6 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म6 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
गोरखपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के बीटेक द्वितीय वर्ष डेटा साइंस के छात्रों ने बनाया रिमोट कंट्रोल पटाखा, नहीं होगा वायु प्रदूषण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का जल्द ही जारी होगा रिजल्ट
-
नेशनल3 days ago
दिवाली और छठ के लिए चलेंगी 200 से अधिक स्पेशल ट्रेन, तुरंत बुक करें अपना टिकट