प्रादेशिक
यूपी: ये रिकॉर्ड भी भाजपा के नाम, प्रत्याशियों को लगाना पड़ा एडी-चोटी का जोर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अभूतपूर्व बहुमत की ओर बढ़ चुकी है और उसके प्रदेश नेताओं में जीत और होली का जश्न जारी है। सबसे रोचक बात यह है कि राज्य में 1,000 मतों से कम के अंतर से जीत दर्ज करने के मामले में सर्वाधिक प्रत्याशी भी भाजपा के ही हैं। निश्चित तौर पर इन प्रत्याशियों के लिए होली का रंग कहीं अधिक गाढ़ा होगा।
राज्य में कुल आठ प्रत्याशी 1,000 से कम मतों के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं, जिसमें पांच प्रत्याशी भाजपा के हैं। डुमरियागंज से भाजपा के प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह को सबसे कम 171 मतों के अंतर से जीत मिली है।
राघवेंद्र ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रत्याशी सैयदा खातून को हराया है।
राघवेंद्र के अलावा अन्य भाजपा प्रत्याशियों में मीरापुर सीट से अवतार सिंह भड़ाना, श्रावस्ती सीट से राम फेरन, मोहम्मदाबाद गोहना सीट से श्रीराम शंकर और रामपुर मनिहरन सीट से देवेंदर कुमार नीम को 1,000 मतों से कम के अंतर से जीत मिली है।
अवतार सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) के लियाकत अली को 193 मतों से, राम फेरन ने सपा के ही मोहम्मद रमजान को 445 मतों से, श्रीराम शंकर ने बसपा के राजेंद्र कुमार को 538 मतों से और देवेंदर कुमार ने बसपा के रवींद्र कुमार मोल्हू को 595 मतों के अंतर से हराया।
वैसे अन्य दलों के प्रत्याशी भी इस मामले में भाग्यशाली रहे हैं। मांट सीट से बसपा प्रत्याशी श्याम सुंदर शर्मा ने 432 मतों के अंतर से राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रत्याशी योगेश चौधरी को हराया। वहीं मोहनलालगंज सीट से सपा प्रत्याशी अंबरीश सिंह पुष्कर ने 530 मतों के अंतर से बसपा के राम बहादुर को हराया। मुबारकपुर सीट पर बसपा के प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव पर 688 मतों के अंतर से जीत मिली।
कम अंतर से जीत हासिल करने वाले कुछ अन्य उम्मीदवारों पर नजर डालें तो पट्टी सीट पर भाजपा के राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती 1473 मतों से, माटेरा से सपा के यासर शाह 1595 मतों से बांसडीह से सपा प्रत्याशी राम गोविंद चौधरी 1687 मतों से, टांडा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजू देवी 1725 मतों से, महमूदाबाद से सपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह वर्मा 1906 मतों से, और भरथना सीट से भाजपा प्रत्याशी सावित्री कठेरिया 1968 मतों के मामूली अंतर से जीत हासिल करने में सफल रही हैं।
18+
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।
बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।
बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।
ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड3 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश3 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
बिहार3 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव