Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

आईआईटी खडग़पुर में होगी एमबीबीएस की पढ़ाई

Published

on

Loading

कोलकाता। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खडग़पुर 2020 में अपना चिकित्सा विज्ञान संस्थान शुरू करेगा। संस्थान ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इसकी घोषणा की। पश्चिम बंगाल के बलरामपुर में आईआईटी परिसर से सटे 18 एकड़ जमीन पर डॉ. बी. सी. रॉय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंस एंड रिसर्च का निर्माण किया जाएगा।

चिकित्सा विज्ञान संस्थान का अस्पताल 2018 से संचालित होने लगेगा और उसके तीन वर्ष के अंदर एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। आईआईटी के उपनिदेशक श्रीमन कुमार भट्टाचार्य को इस चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निर्माण का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

भट्टाचार्य ने कहा, “डॉ. बी. सी. रॉय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंस एण्ड रिसर्च के निर्माण कार्य का पहला चरण जून में पूरा होगा। अब हम 2018 तक अस्पताल का परिचालन शुरू करने पर काम कर रहे हैं। ताकि नियमों के अनुसार अगले तीन वर्षो में एमबीबीएस पाठ्यक्रमों की शुरुआत की जा सके।”

उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में उपचार लेने वाले मरीज दुनिया के किसी भी चिकित्सक की सेवा ले सकेंगे।

भट्टाचार्य ने कहा, “यह अस्पताल इंटरनेट के जरिए चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाले अन्य संस्थानों से संबद्ध होगा। हम वीडियोग्राफी के जरिए मरीजों की सभी जानकारी प्राप्त करेंगे। मरीजों की अनुमति से हम उनकी चिकित्सकीय जानकारियों को दुनिया भर में शेयर कर सकेंगे। इस प्रकार यदि मरीज अमेरिका में किसी चिकित्सक से परामर्श प्राप्त करना चाहता है, तो वह यह आसानी से कर सकता है।”

आईआईटी, खडग़पुर यह सुनिश्चित कर रहा है कि यह ‘बिना फायदे, बिना घाटे’ की रीति पर चले।

भट्टाचार्य ने कहा, जब हम विश्व स्तर की सुविधाएं दे रहे हैं, तब हमारी अलग तरह की कीमतें होंगी। गरीबों के लिए रियायत की सुविधा भी होगी। शेष मरीजों को बिना किसी रियायत के भुगतान करना होगा।”

योजना के अनुसार, अस्पताल में 750 बिस्तर होंगे।

भट्टाचार्य ने कहा, “मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आईआईटी, खडग़पुर को 400 बिस्तरों के साथ अस्पताल शुरू करने की स्वीकृति दे दी है। इसके लिए 150 करोड़ रुपये पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं। इस परियोजना में 230 करोड़ का खर्चा आने का अनुमान है। हमने शेष राशि चंदे से जुटाने की योजना बनाई है।”

आईआईटी, खडग़पुर अस्पताल और चिकित्सा विज्ञान संस्थान के संचालन के लिए एक पृथक सोसाइटी के गठन की प्रक्रिया पर काम कर रहा है।

भट्टाचार्य ने बताया, “कानून के अनुसार आईआईटी चिकित्सा से संबंधित पाठ्यक्रमों का संचालन नहीं कर सकते। इसलिए यह सोसाइटी इस विशेष उद्देश्य के लिए काम करेगी। हम इसका संचालन सीधे नहीं करेंगे। लेकिन एक पंजीकृत संस्था की स्थापना करेंगे। इसके बाद आईआईटी, खडग़पुर इस संस्था के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर करेगा, ताकि अस्पताल का कार्यान्वयन आईआईटी व्यवस्था के साथ हो सके।”

आईआईटी, खडग़पुर 2001 से एक स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी का संचालन कर रहा है।

 

 

ऑफ़बीट

आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।

2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।

आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।

इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।

 

Continue Reading

Trending