Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

‘लाइफ-सैट’ पर क्लिक कर पाएं एडमिशन या जॉब

Published

on

Loading

लखनऊ। अब प्रदेश के युवा दुनिया में कहीं भी मौजूद रहकर बिना दिक्कत सिर्फ एक क्लिक के सहारे किसी कोर्स में एडमिशन या कहीं जॉब के लिए आवेदन कर सकेंगे। ये संभव हो सका है ‘लाइफ-सैट’ नाम के एक वेब पोर्टल के माध्यम से। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस वेब पोर्टल को लॉन्च किया। पोर्टल का निर्माण हार्वर्ड के तीन स्नातकों विनोद यादव, इरफान आलम और रामधन कोटमराजा ने मिलकर किया है। ‘लाइफ-सैट’ ने अपने ईको-सिस्टम के जरिये वर्ष 2020 तक 5000 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष और 1 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध कराकर उनके कैरियर को नई दिशा दिखाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

‘लाइफ-सैट’ के सह-संस्थापक, हार्वर्ड ग्रेजुएट और भारत अभ्युदय फाउंडेशन के संस्थापक विनोद यादव ने इस मौके पर बताया कि भारत में पूंजीवादी मॉडल सफल नहीं हो सका और वे लंबे समय तक देश के विकास में सहायक भी नहीं होगा। इसलिए हमें समाजवादी मॉडल अपनाने की जरूरत है। लाइफ-सैट एक ऐसी वेबसाइट है जो कुशल एवं अर्ध-कुशल युवाओं को कॉरपोरेट घरानों, विश्वविद्यालयों, प्रशिक्षण संस्थानों और नियोजकों से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक करेगी।

उन्होंने कहा कि मैंने जब भी सामाजिक उत्थान की बात की, हर बार मुख्यमंत्री ने उन बातों पर गौर किया। भारत में करीब 10 करोड़ युवा बेरोजगार हैं। पूंजीवादी मॉडल से तो इन सब को रोजगार मिलना संभव नहीं है। भारत जैसे देश में हमें कृषि और असंगठित क्षेत्र में कामकाज के अवसर पैदा करने चाहिए। यदि लोगों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह की अतिरिक्त आमदनी का सही जरिया मिल जाये तो ऐसा सभी के हित में होगा। उन्होंने कहा, “एक गांव से होने के नाते मैं समझ सकता हूं कि किसी बड़े विश्वविद्यालय तक पहुंच बनाना या किसी बड़ी कंपनी में रोजगार पाना कितना मुश्किल होता है। योग्यता और परिश्रम के बावजूद कई ग्रामीण युवा अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते हैं। मैं अपने राज्य के ऐसे युवाओं का कैरियर पथ आसान बनाने के लिए संकल्पबद्ध हूं।”

उन्होंने कहा कि ‘लाइफ-सैट’ का मकसद भारतीय युवाओं को ई-कॉमर्स प्रौद्योगिकी के माध्यम से सेवा क्षेत्र तक अपार अवसर उपलब्ध कराना है। इसके लिए ‘लाइफ-सैट’ निजी एवं सरकारी हर तरह के संस्थानों के साथ मिलकर कार्य करेगा। इससे उन संस्थानों को खास तौर पर लाभ होगा जो अपने स्तर पर प्रौद्योगिकी में निवेश नहीं कर पा रहे हैं।

उल्लेखनीय है क ‘लाइफ-सैट’ के सह-संस्थापक विनोद यादव वाराणसी जिले के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखते हैं। व्यावसायिक तौर पर वह एक डवलपमेंटल इकोनॉमिस्ट तथा ऊर्जा विशेषज्ञ हैं। वे शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि संबंधी कुछ विकास एजेंसियों से भी जुड़े हैं।

उत्तर प्रदेश

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का जल्द ही जारी होगा रिजल्ट

Published

on

By

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) कभी भी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी कर सकता है। इन्हीं दो दिनों में यूपी पुलिस भर्ती के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in. पर जाकर देख सकते हैं। बीते दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजल्ट जारी करने के आदेश दिए थे।

क्या बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड को अक्टूबर के अंत तक युपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट घोषित करने का निर्देश दिया है। ऐसे में यह रिजल्ट इन 2 दिनों के भीतर कभी भी जारी किए जा सकते हैं।

सीएमओ ने हाल ही में कहा कि सीएम ने खाली पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है ताकि परीक्षा की शुचिता से समझौता न हो। ऐसे में यूपीपीआरपीबी अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा कर सकता है। बोर्ड रिजल्ट के साथ, लिखित परीक्षा और फाइनल आंसर-की के लिए कैटेगरीवाइज कट-ऑफ नंबर भी घोषित करेगा।

Continue Reading

Trending