करियर
‘लाइफ-सैट’ पर क्लिक कर पाएं एडमिशन या जॉब
लखनऊ। अब प्रदेश के युवा दुनिया में कहीं भी मौजूद रहकर बिना दिक्कत सिर्फ एक क्लिक के सहारे किसी कोर्स में एडमिशन या कहीं जॉब के लिए आवेदन कर सकेंगे। ये संभव हो सका है ‘लाइफ-सैट’ नाम के एक वेब पोर्टल के माध्यम से। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस वेब पोर्टल को लॉन्च किया। पोर्टल का निर्माण हार्वर्ड के तीन स्नातकों विनोद यादव, इरफान आलम और रामधन कोटमराजा ने मिलकर किया है। ‘लाइफ-सैट’ ने अपने ईको-सिस्टम के जरिये वर्ष 2020 तक 5000 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष और 1 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध कराकर उनके कैरियर को नई दिशा दिखाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
‘लाइफ-सैट’ के सह-संस्थापक, हार्वर्ड ग्रेजुएट और भारत अभ्युदय फाउंडेशन के संस्थापक विनोद यादव ने इस मौके पर बताया कि भारत में पूंजीवादी मॉडल सफल नहीं हो सका और वे लंबे समय तक देश के विकास में सहायक भी नहीं होगा। इसलिए हमें समाजवादी मॉडल अपनाने की जरूरत है। लाइफ-सैट एक ऐसी वेबसाइट है जो कुशल एवं अर्ध-कुशल युवाओं को कॉरपोरेट घरानों, विश्वविद्यालयों, प्रशिक्षण संस्थानों और नियोजकों से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक करेगी।
उन्होंने कहा कि मैंने जब भी सामाजिक उत्थान की बात की, हर बार मुख्यमंत्री ने उन बातों पर गौर किया। भारत में करीब 10 करोड़ युवा बेरोजगार हैं। पूंजीवादी मॉडल से तो इन सब को रोजगार मिलना संभव नहीं है। भारत जैसे देश में हमें कृषि और असंगठित क्षेत्र में कामकाज के अवसर पैदा करने चाहिए। यदि लोगों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह की अतिरिक्त आमदनी का सही जरिया मिल जाये तो ऐसा सभी के हित में होगा। उन्होंने कहा, “एक गांव से होने के नाते मैं समझ सकता हूं कि किसी बड़े विश्वविद्यालय तक पहुंच बनाना या किसी बड़ी कंपनी में रोजगार पाना कितना मुश्किल होता है। योग्यता और परिश्रम के बावजूद कई ग्रामीण युवा अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते हैं। मैं अपने राज्य के ऐसे युवाओं का कैरियर पथ आसान बनाने के लिए संकल्पबद्ध हूं।”
उन्होंने कहा कि ‘लाइफ-सैट’ का मकसद भारतीय युवाओं को ई-कॉमर्स प्रौद्योगिकी के माध्यम से सेवा क्षेत्र तक अपार अवसर उपलब्ध कराना है। इसके लिए ‘लाइफ-सैट’ निजी एवं सरकारी हर तरह के संस्थानों के साथ मिलकर कार्य करेगा। इससे उन संस्थानों को खास तौर पर लाभ होगा जो अपने स्तर पर प्रौद्योगिकी में निवेश नहीं कर पा रहे हैं।
उल्लेखनीय है क ‘लाइफ-सैट’ के सह-संस्थापक विनोद यादव वाराणसी जिले के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखते हैं। व्यावसायिक तौर पर वह एक डवलपमेंटल इकोनॉमिस्ट तथा ऊर्जा विशेषज्ञ हैं। वे शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि संबंधी कुछ विकास एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
ऑफ़बीट
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।
2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।
आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।
इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार