Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गैजेट्स

सोनी के ‘एक्स्ट्रा बास’ हेडफोंस हैं पूरी तरह पैसा वसूल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। गैजेट की कीमत को लेकर सतर्क रहनेवाले युवाओं तक पहुंचने के लिए सोनी इंडिया ने सोमवार को अपनी ‘एक्स्ट्रा बास’ सीरीज का विस्तार करते हुए तीन नए हेडफोन्स उतारे, जो संगीत का बेहतरीन अनुभव देता है। सोनी के इन स्पैलप्रुफ इन इयर स्पोर्ट्स हेडफोन्स के नए मॉडल हैं- वायरलेस एमडीआर-एक्सबी950बी1, वायर्ड एमडीआर-एक्सबी550एपी और एमडीआर-एक्सबी510एएस।

इन हेडफोन्स की कीमत क्रमश: 12,990, 3,290 और 2,790 रुपये हैं। ये सभी सोनी सेंर्ट्स और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर पर 20 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ने बताया, “एमडीआर-एक्सबी950बी1 एक प्रीमियम वायरलेस हेडफोन जो खासतौर से ईडीएम म्यूजिक और संगीत के कदरदानों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह ब्ल्यूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग का समर्थन करता है और इसका बास रेसपांस बढ़ाया गया है।”

यह हेडफोन नीयर फील्ड टेक्नॉलजी (एनएफसी) से लैस है और यह एपीटी एक्स और एएसी कोडेक्स का भी समर्थन करता है।

सोनी ने इसके अलावा एक्सट्रा बास सीरीज के नए पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर भी लांच किए हैं। इनके नाम एसआरएस-एक्सबी 40, एसआरएस-एक्सबी 30, एसआरएस- एक्सबी 20 और एसआरएस- एक्सबी 10 हैं, जिनकी कीमतें क्रमश: 13,990 रुपये, 9,990 रुपये, 6,990 रुपये और 3,590 रुपये हैं। सभी स्पीकर्स वन टच कनेक्टिविटी और एनएफसी से म्युजिक स्ट्रीमिंग और ब्लूटूथ सक्षमता से लैस हैं।

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending