Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

गेल और कोहली के धमाके से बेंगलोर के सामने गुजरात ने टेके घुटने

Published

on

Loading

राजकोट। क्रिस गेल (77) और कप्तान विराट कोहली (64) की सलामी जोड़ी की तूफानी पारियों के बाद युजवेंद चहल (31-3) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम ने मंगलवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 20वें राउंड रोबिन लीग मैच में गुजरात लायंस 21 रनों से हरा दिया। बेंगलोर ने गुजरात के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन 20 ओवरों की समाप्ति तक गुजरात की टीम सात विकेट पर 197 रन ही बना सकी।

बड़े और चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। उसने एक रन के कुल योग पर अपने कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज ड्वायन स्मिथ (1) का विकेट गंवा दिया। कप्तान सुरेश रैना ने आते ही तेज शुरूआत की और आठ गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के लगाते हुए 23 रन बनाए लेकिन 37 के कुल योग पर युजवेंद्र चहल का शिकार हुए।

एक छोर पर हालांकि ब्रेंडन मैक्लम का जादू चल रहा था। मैक्लम ने अपने नए साथी एरान फिंच के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मुशिक्ल से निकालने का प्रयास किया लेकिन फिचं 15 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाने के बाद 103 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए। लायंस को सबसे बड़ी उम्मीद फार्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक से थी लेकिन श्रीनाथ अरविंद ने एक के निजी योग पर उन्हें चलता कर लायंस की मानो कमर ही तोड़ दी।

कार्तिक का विकेट 106 के कुल योग पर गिरा। इस बीच मैक्लम ने 30 गेंदों पर 50 रन पूरे किए। वह एक छोर सम्भाले थे और ऐसा लग रहा था कि अपनी ख्याति के साथ न्याय करते हुए वह लायंस की नैया पार लगा देंगे लेकिन 137 के कुल योग पर उनका भी संयम जवाब दे गया।

मैक्लम को चहल ने चलता किया। मैक्लम ने 44 गेंदों का सामना कर दो चौके और सात छक्के लगाए। गेंद के साथ काफी महंगे साबित हुए रवींद्र जडेजा ने तेजी से रन बटोरने का प्रयास करते हुए दबाव कम करने की कोशिश की लेकिन 165 के कुल योग पर वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। जडेजा ने 22 गेदों पर दो चौकों की मदद से 23 रन बनाए। अंतिम समय में ईशान किशन ने खुलकर हाथ दिखाए और 16 गेंदों का सामना करते हुए बहादुरी से 39 रन बनाए।

ईशान ने अरविंद द्वारा फेंके गए पारी के 19वें ओवर में 20 रन लेकर अपनी टीम को दौड़ में बनाए रखा लेकिन अंतिम ओवर टीम को जीत तक ले जाने का मौका उनके हाथ से निकल गया। ईशान ने दो चौके और चार छक्के लगाए। पवन नेगी ने इस मैच में काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 21 रन खर्च किए और एक सफलता हासिल की। इससे पहले, लायंस की ओर से बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर उतरी चैलेंजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में महज दो विकेट खोकर 213 रन बनाए।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी चैलेंजर्स को कोहली और गेल की जोड़ी ने तूफानी शुरूआत दी और गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इस जोड़ी ने 6.5 ओवरों में टीम का आकंड़ा 50 तक पहुंचा दिया। कोहली और गेल यहीं नहीं रूके। इन दोनों ने अपने बीच 10वीं शतकीय साझेदारी की। यह जोड़ी आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली जोड़ी है। कोहली और गेल ने पहले विकेट लिए 12.4 ओवरों में 9.63 की औसत से 122 रन जोड़े।

खतरनाक गेल को बासिल थंपी ने शानदार यॉर्कर फेंक पवेलियन भेजा। गेल ने अपनी आतिशी पारी में 38 गेंदें खेली और सात छक्के तथा पांच चौके लगाए। गेल ने साथ ही इस मैच में टी-20 क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे किए। वह यह रिकार्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

गेल के जाने के मेहमान टीम के कप्तान कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 50 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का मारने वाले कोहली को धवल कुलकर्णी ने पवेलियन की राह दिखाई। कोहली 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 159 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे।

गेल और कोहली के जाने के बाद ट्रेविस हेड (नाबाद 30) और केदार जाधव (नाबाद 38) ने गुजरात के गेंदबाजों की पिटाई की और तेजी से रन बटोरने चालू रखे। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 4.1 ओवर में 12.96 की औसत से 54 रनों की साझेदारी की। जाधव ने अपनी पारी में 16 गेंदों का सामना किया और पांच चौके तथा दो छक्के लगाए। वहीं ट्रेविस ने भी 16 गेंदें खेलीं और दो चौके सहित एक छक्का लगाया। गुजरात के सबसे महंगे गेंदबाज रवींद्र जडेजा रहे। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में 57 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया।

मुख्य समाचार

बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।

विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।

Continue Reading

Trending