Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विश्वास का आप पर ‘भरोसा’ कायम, अमानतुल्लाह ‘हिटविकेट’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) नेतृत्व द्वारा नाराज चल रहे पार्टी के संस्थापक नेता कुमार विश्वास को पार्टी में रहने के लिए मनाने के साथ ही पार्टी की एक बड़ी मुसीबत बुधवार को टल गई। विश्वास ने पार्टी में रहने पर सहमति जताई है, जबकि उन पर ‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का एजेंट’ होने का आरोप लगाने वाले विधायक अमानतुल्लाह खान को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।

ओखला से पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने विश्वास पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद विश्वास ने पार्टी छोडऩे के संकेत दिए थे। फिर, उन्हें मनाने की कवायद चली, जिसके बाद कुमार विश्वास बुधवार को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में शामिल होने के लिए अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मंगलवार रात विश्वास को मनाने उनके गाजियाबाद स्थित घर पहुंचे थे। कुमार विश्वास को बुधवार को पार्टी का राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया गया है। राजस्थान में अगले साल चुनाव होने वाले हैं।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीएसी बैठक के बाद बताया, “पीएसी ने अमानतुल्लाहखान को पार्टी से निलंबित करने का फैसला किया है।” अमानतुल्लाह खान ने कुमार विश्वास पर आरोप लगाया था कि वह पार्टी को तोडऩे की कोशिश रहे हैं और भाजपा तथा आरएसएस की ओर से केजरीवाल के खिलाफ साजिश कर रहे हैं।

पीएसी बैठक के बाद कुमार ने सिसोदिया के साथ मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वह खुश हैं कि पार्टी के सदस्यों के बीच संवाद फिर से शुरू हुआ है। उन्होंने कहा, “मैं उन तमाम लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं, जो इन चार-पांच दिनों के मुश्किल हालात के दौरान पार्टी के साथ खड़े रहे। किसी को यह नहीं लगना चाहिए कि यह सत्ता के लिए लड़ाई है।”

कुमार विश्वास ने एक बार फिर जोर दिया कि उनकी इच्छा मुख्यमंत्री या पार्टी का संयोजक बनने की नहीं है। इस बीच, आप ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है जो यह पता लगाएगी कि अमानतुल्लाह ने आखिर कुमार विश्वास पर इस तरह के संगीन आरोप क्यों लगाए? इस समिति में पंकज गुप्ता, अतिशी मारलेना और आशुतोष हैं।

सिसोदिया ने कहा कि कुमार विश्वास को राजस्थान में पार्टी को मजबूत करने का काम दिया गया है और पार्टी कुमार के नेतृत्व में राजस्थान में चुनाव लड़ेगी। विधायकों को पैसे देने की पेशकश कर आप को तोडऩे का प्रयास करने के आरोप लगने के बाद कुमार विश्वास ने आरोप लगाया कि खान उन साजिशकर्ताओं का मुखौटा बने हुए हैं, जो चाहते हैं कि वह पार्टी से बाहर हो जाएं।

उल्लेखनीय है कि पार्टी के संबंध में मीडिया में कुमार विश्वास की बयानबाजी के बाद उनके व सिसोदिया के बीच तकरार शुरू हुई थी। कुमार विश्वास, मनीष सिसोदिया तथा केजरीवाल आप के संस्थापक सदस्यों में से हैं। केजरीवाल ने हाल में कुमार विश्वास को अपना ‘छोटा भाई’ बताते हुए कहा था कि उन्हें उनसे कोई अलग नहीं कर सकता।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending