Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

20 बैंकों को 2200 करोड़ से ज्यादा का चूना लगाने वाला बिजनेसमैन अरेस्ट

Published

on

Loading

मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को देश के 20 बैंकों को 2,223 करोड़ रुपये का चूना लगाकर फरार चल रहे कोलकाता के एक बिजनेसमैन को गिरफ्तार कर लिया। बिजनेसमैन निलेश पारेख के बैंक फर्जीवाड़े को लेकर जांच चल रही थी और दुबई से लौटकर भारत पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार कारोबारी मेसर्स श्री गणेश ज्वैलर्स हाउस (आई) प्राइवेट लिमिटेड का पूर्व प्रमोटर और चेयरमैन रह चुका है और जांच शुरू होने के बाद दुबई भाग गया था। कारोबारी को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनस से गिरफ्तार किया गया।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शिकायत पर सीबीआई ने कारोबारी की कंपनी और उसके प्रमोटरों, निदेशकों, चेयरमैन और कई अन्य अधिकारियों के खिलाफ कई मामले दर्ज किए थे। एसबीआई ने अपनी शिकायत में कारोबारी पर 25 बैंकों से 2,223 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है।

पारेख पर बैंकों में जमा राशि को हांगकांग, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात और अन्य जगहों पर बनाई गई फर्जी कंपनियों को झूठा निर्यात दिखाकर स्थानांतरित करने का आरोप है। आरोपियों पर अपने अन्य दायित्वों को पूरा करने के लिए परिचालन कर्ज का अन्यत्र उपयोग करने का भी आरोप है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग

Published

on

Loading

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।

इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

Trending