मुख्य समाचार
मुंबई इंडियंस की रोमांचक जीत के साथ रोहित शर्मा ने भी दर्ज किए अपने नाम ये रिकॉर्ड, जानिए
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 के रोंगटे खड़े कर देने वाले फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने महज 1 रन से मैच जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस तरह मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा तीन खिताब जीतकर आईपीएल के इतिहास में शीर्ष पर काबिज हो गई है।
रविवार रात हुए रोमांचक फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो रहे क्रुणाल पांड्या। उन्होंने पहले तो 38 गेंदों में 47 रन बनाए। बाद में 4 ओवरों में सिर्फ 31 रन देते हुए बेहद कसी गेंदबाजी की।नतीजा यह हुआ कि बाकि गेंदबाजों को विकेट लेने का मौका मिल गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने पुणे के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके मुकाबले स्टीव स्मिथ की सेना 128 रन ही बना सकी और एक रन से मैच हार गई। पुणे सुपरजायंट के लिए सबसे ज्यादा रन स्टीवन स्मिथ(51) ने बनाए। वहीं अजिंक्य रहाणे ने 44 रनों की पारी खेली। मुंबई के लिए मिचेल जॉनसन ने 3 विकेट झटके, जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए। अंतिम निर्णायक ओवर जॉनसन ने फेंका था।
इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। आइए आपको बताते हैं ये कौन से रिकॉर्ड हैं।
7वीं बार टी20 टूर्नामेंट जीतने वाली टीम के सदस्य बने रोहित शर्मा
रोहित शर्मा सातवीं बार किसी टी20 टूर्नामेंट जीतने वाली टीम के खिलाड़ी बने हैं। इस तरह वह भारतीयों में सबसे आगे हैं। दूसरे नंबर पर एमएस धोनी, सुरेश रैना और रविचंद्रन अश्विन हैं जो 6-6 टूर्नामेंट जीतने वाली टी20 टीम में बतौर खिलाड़ी रहे हैं। रोहित 2007 वर्ल्ड टी20, आईपीएल के 2009, 2013, 2015. सीएलटी20 2013-14 और एशिया कप टी20 टीम के सदस्य रहे।
आईपीएल में 2,000 रन पूरे करने वाले दूसरे कप्तान:
रोहित शर्मा ने फाइनल मैच में 22 गेंदों में 24 रन बनाए। इस दौरान जैसे ही उन्होंने अपने 13 रन पूरे किए वह आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए बतौर कप्तान 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। यह रिकार्ड दर्ज करने वाले वह आईपीएल के पांचवें आईपीएल बन गए हैं। उनके पहले ये कारनामा एमएस धोनी (चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए, 2,986), विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 3,016), डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2,051) और गौतम गंभीर (कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 3,035) कर चुके हैं।
तीन आईपीएल टूर्नामेंट जीतने वाले कप्तान बने रोहित :
यह तीसरा मौका है जब रोहित शर्मा ने आईपीएल खिताब कप्तान रहते जीता है। दूसरे नंबर पर गंभीर और धोनी हैं। वे 2-2 बार आईपीएल के सरताज रहे। कप्तान रहते रोहित ने साल 2013, 2015 और 2017 में ये खिताब जीता। इसके अलावा रोहित चार आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम का अंग भी रहे हैं। शर्मा साल 2009 में आईपीएल खिताब जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स टीम का अंग थे। रोहित के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी इतने आईपीएल खिताब जीतने वाली टीमों का अंग नहीं रहा।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
बिहार2 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव