Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

भारत में घुसे 20 से 25 लश्कर आतंकी, रच सकते हैं 26/11 जैसे हमले की साजिश

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि लश्कर के 20 से 25 आतंकी भारत में घुस चुके हैं। ये आतंकी 26/11 जैसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। खबर सूत्रों के हवाले से खबर है कि इन आतंकियों के निशाने पर देश के बड़े शहर हैं। सभी एयरपोर्ट और बड़े रेलवे स्टेशनों को हाई अलर्ट कर दिया गया है।

गृह मंत्रालय ने सभी सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। उन्हें ‘संदिग्ध लोगों, वस्तुओं एवं वाहनों पर तीखी नजर रखने और वाहनों एवं व्यक्तियों की अच्छी तरह जांच करने को भी कहा गया है। पिछले दिनों सरहद पर आतंकियों के मारे जाने के बाद आतंकी पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को कहा गया है कि सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक नहीं होनी चाहिए।

पाकिस्तान से लगे सीमा वाले राज्यों की पुलिस को भी सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। अतंकियों के निशाने पर सबसे ज्यादा पर्यटन स्थल हैं।

बता दें कि हाल में ब्रिटेन के मैनचेस्टर और दुनिया के कई अन्य स्थानों में हाल में आतंकी हमले हुए हैं। इससे पहले पुलिस सूत्रों ने बताया था कि ऐसा संदेह है कि लश्कर के सदस्य दिल्ली, मुंबई, राजस्थान या पंजाब में हो सकते हैं।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending