प्रादेशिक
इंडिया आई आईएचआरओ ने दिया पर्यावरण जागरुकता का संदेश
लखनऊ। स्वयंसेवी संस्था इंडिया आई इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स ऑब्जर्वर (आईएचआरओ) ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सोमवार को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में कहा गया कि धरती के बढ़ते तापमान के पीछे केवल विकासशील देश जिम्मेदार नहीं है बल्कि विकसित देशों का भी इसमें योगदान है।
कार्यक्रम में इंडिया आई आईएचआरओ के मैनेंजिग डायरेक्टर राकेश शर्मा ने कहा कि पर्यावरण और धरती के बढ़ते तापमान को लेकर चिंतित भारत जहां बार बार पेरिस जलवायु सम्मेलन के तहत हुए समझौते को लागू करने की मांग करता रहा है वहीं इसमें शामिल अमेरिका ने इससे अगल होकर सभी देशों को एक जोरदार झटका दिया है। यह कदम अमेरिका की दादागिरी है। उन्होंने कहा कि धरती के बढ़ते तापमान के पीछे केवल विकासशील देश जिम्मेदार नही है बल्कि विकसित देश भी है।
कार्यक्रम में इंडिया आई आईएचआरओ के चैयरमैन राकेश गर्ग, संस्थान के एमडी राकेश शर्मा, रिटायर्ड आईएएस डॉ. भूरे लाल मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएम खान, डीजी, आरएनआई (मिनिस्ट्री ऑफ इनफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग) के आचार्य गुरु करमा तपाई रिम्पोचे और कई अन्य पर्यावरणविद् मौजूद रहे।
समारोह में की-नोट भाषण, प्रो. एमके पंडित, एचओडी, डिपार्टमेंट ऑफ इनवॉयरमेंटल स्टडीज, यूर्निवर्सिटी ऑफ दिल्ली द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि पेरिस समझौते में भारत विकासशील और विकसित देशों के बीच अंतर स्थापित करने में कामयाब रहा है। दरअसल भारत विश्व में ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन करने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश है। वहीं इस कड़ी में चीन पहले नंबर पर है। भारत विश्व के 4.1 प्रतिशत उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार है और ये आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं। इस कार्यक्रम में पर्यावरण न्यूज टेबलॉयड हमारा पर्यावरण का भी विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंडिया आई आईएचआरओ ने सत्य साईं ऑडिटोरियम इंटरनेशनल सेंटर में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। चर्चा के दौरान विशेषज्ञों का कहना था कि पेरिस समझौते पर अमेरिका का कदम सही नहीं है। ऊर्जा के लिए कोयले के उपयोग को लेकर भारत पर सवाल खड़े करने वाले विकसित देश भी इसका लगातार उपयोग कर रहे है। लिहाजा भारत पर सवाल उठाना जायज नहीं है। ऐसा भी नहीं है कि विकसित देश ऊर्जा के लिए कोयले के इस्तेेमाल से पीछे हट रहे हों।
कार्यक्रम में आने वाली सभी अतिथियों को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर इंडिया आई आईएचआरओ की ओर से एक पौधा उपहार स्वरूप दिया गया ताकि वो पर्यावऱण के प्रति सजता से अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं। अंत में इंडिया आई आईएचआरओ संस्था की सीईओ ज्योति किरण मलिक ने धन्यवाद प्रेषित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
नेशनल
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.
यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.
पीएम मोदी ने ली जानकारी
मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद24 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट23 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
योगी सरकार के मार्गदर्शन में उप्र के सभी गोआश्रय स्थलों पर किया गया गोपूजन