Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

सीबीआई ने सिसोदिया के बयान दर्ज किए, आप केंद्र पर बरसी

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ‘टॉक टू एके’ अभियान से संबंधित काम के ठेके देने में कथित तौर पर हुई धांधली को लेकर शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बयान दर्ज किए।

आप सरकार ने इस मामले को ‘भाजपा की प्रतिशोधी कार्रवाई तथा गंदी राजनीति’ करार दिया। सीबीआई का एक दल शुक्रवार सुबह मध्य दिल्ली स्थित सिसोदिया के एबी-1, मथुरा रोड स्थित आवास पर पहुंचा और उनके तथा अन्य अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ 18 जनवरी को दर्ज प्रारंभिक जांच (पीई) के सिलसिले में उनका बयान दर्ज किया।

सीबीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, टॉक टू एके कार्यक्रम घोटाले में दर्ज प्राथमिकी की जांच के लिए अधिकारियों का एक दल सिसोदिया के आवास पर उनका बयान दर्ज करने के लिए पहुंचा।

सीबीआई अधिकारी शाम को सिसोदिया के घर से निकले।

आप नेताओं द्वारा सिसोदिया के घर छापेमारी के लिए सीबीआई की आलोचना पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह स्पष्ट किया कि यह छापेमारी नहीं थी, बल्कि पीई के कुछ मुद्दों पर स्पष्टीकरण मांगने के लिए उठाया गया कदम था।

नियमों के मुताबिक, पीई के तहत तलाशी या छापेमारी नहीं की जा सकती।

सीबीआई के प्रवक्ता आर.के.गौर ने आईएएनएस से कहा, सिसोदिया के घर पर कोई छापेमारी या तलाशी नहीं की गई है। सीबीआई टीम का दौरा जांच के सिलसिले में खास मुद्दों पर स्पष्टीकरण के लिए था।

जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने साफ किया कि सिसोदिया के घर पर अधिकारियों का जाना किसी तरह की छापेमारी या तलाशी नहीं थी।

एजेंसी ने 18 जनवरी को सिसोदिया व राज्य सरकार के कुछ अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ ‘टॉक टू एके’ अभियान में कथित अनियमितताओं के जांच के लिए दायर शिकायत पर प्रारंभिक जांच के मद्देनजर यह कदम उठाया है। यह शिकायत दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग ने दर्ज कराई थी।

सीबीआई के अधिकारियों के अनुसार, प्राथमिक जांच आम आदमी पार्टी (आप) के नेता व दिल्ली सरकार के दूसरे अधिकारियों के खिलाफ दायर की गई है। इन पर ‘टॉक टू एके’ मीडिया अभियान से जुड़े कार्य के ठेके देने में हुई कथित अनियिमितता और नियमों के उल्लंघन के आरोप हैं।

‘टॉक टू एके’ अभियान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक बातचीत का कार्यक्रम था, जिसके जरिए लोग आप नेता से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ सकते थे।

सिसोदिया के घर सीबीआई के दौरे के कुछ घंटे बाद आप नेता संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की आलोचना करते हुए कहा, यह सब करके केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के अच्छे कामों को बाधित करने का प्रयास कर रही है।

संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा, मैं भाजपा और हमारे प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि अगर आपके भीतर आप तथा दिल्ली सरकार के खिलाफ इतनी नफरत भरी है, तो इस सरकार को बर्खास्त कर दीजिए। लेकिन कृपया कड़ी मेहनत करने वाले एक मंत्री को बदनाम मत कीजिए, हमारी पार्टी को बदनाम मत कीजिए। यह गंदी राजनीति है।

उन्होंने कहा कि भाजपा का इरादा उन सबको खत्म कर देना है, जो उसके खिलाफ बोलता है, चाहे वह राजनीतिक पार्टियां हों या मीडिया कंपनी।

उधर, केंद्र सरकार पर आप के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, सीबीआई मामले की जांच काफी समय से कर रही है और आज (शुक्रवार) उसने सिसोदिया को बयान दर्ज कराने का मौका दिया। उन्हें जांच एजेंसी के साथ सहयोग करना चाहिए।

Continue Reading

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending