मुख्य समाचार
बीएमसी की कमियां गाकर बताने वाली आरजे पर शिवसेना भड़की
मुंबई, 19 जुलाई (आईएएनएस)| जानी-मानी रेडियो जॉकी (आरजे) द्वारा गाना गाकर मुंबई की सड़कों की बुरी हालत, ट्रैफिक जाम जैसी समस्या को उजागर करने के बाद बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन (बीएमसी) ने उन पर घर में डेंगू मच्छर होने का आरोप लगाकर कार्रवाई करने की बात कही है।
सत्तारूढ़ शिवसेना के दो पार्षदों ने बीएमसी से एफएम रेडियो और आरजे के खिलाफ पांच अरब का मानहानि का मुकदमा दायर करने की भी मांग की है।
मराठी गाना ‘सोनू, तुला मुंबई वार भरोसा नाय का?’ (सोनू, तुम्हें मुंबई पर भरोसा नहीं है क्या?) हाल ही में रेडियो जॉकी मलिष्का मेंडोन्का और उनकी 93.5 रेड एफएम की टीम ने गाते हुए वीडियो शूट किया और जारी किया।
इस गाने के वायरल होने के बाद बीएमसी ने मंगलवार को मलिष्का के बांद्रा पश्चिम में स्थित घर का दौरा किया और कहा कि वहां उन्हें ‘डेंगू मच्छरों की कॉलोनी’ दिखी।
यह रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी गई है।
रिपोर्ट में कहा गया, हमने एडीज मच्छरों को एक मिट्टी के कटोरे में पाया है, जो एक पौधे के पॉट के नीचे रखा था। खिड़की पर रखे पौधे के पॉट में भी मच्छरों को प्रजनन करते पाया गया।
इससे अब आरजे मलिष्का के परिवार को मुंबई नगरनिगम अधिनियम की धारा 381 बी के तहत डेंगू के मच्छरों को प्रजनन करने देने के लिए कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
आरजे के खिलाफ मानहानि का दावा करने की मांग करते हुए शिवसेना पार्षद सारवंकर ने आईएएनएस को बताया, उनके पास जानकारी और कल्पना की कमी है..सभी नागरिक मुद्दे जो वे गीत के जरिए उठाने का दावा करते हैं.. बीएमसी से संबंधित नहीं हैं। बीएमसी वैश्विक स्तर पर मशहूर नागरिक निकाय है और यह गाना दुनिया भर में इसकी प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहा है।
उन्होंने कहा कि शहर में सड़क, रेलवे, परिवहन संबधी समस्या या कुछ भी गलत होता है तो इसके लिए बीएमसी को जिम्मेदार ठहराना फैशन हो गया है।
सारवंकर ने हालांकि यह स्वीकार किया है कि गाने में बीएमसी या शिवसेना का स्पष्ट रूप से जिक्र नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी नाराजगी इस बात से है कि वे टीआरपी के लिए मुंबई की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
आरजे को सोशल मीडिया पर समर्थन मिल रहा है। कई निजी रेडियो चैनल्स ने मुंबई से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर स्वतंत्र रूप से अपने अभियान चलाने शुरू कर दिए हैं।
दिलचस्प बात यह है कि शिवसेना की सत्तारूढ़ सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी आरजे के प्रचार गीत का समर्थन किया है। भाजपा के शहर अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि यह गीत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत आता है।
शेलार ने बुधवार को ट्वीट किया, अपनी सहजता के दायरे से बाहर निकलना और रचनात्मकता से मुंबई की समस्याओं को जाहिर करना मलिष्का की बहादुरी है।
इस बीच शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने खुद की तारीफ करते हुए कहा कि इतनी भारी बारिश के बावजूद मुंबई इस बार नहीं डूबा।
आर जे मलिष्का किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। उन्होंने 2006 में आई फिल्म ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ में आरजे की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन को प्रशिक्षित किया था और ‘वह बिग बॉस’ व अन्य टेलीविजन शो में नजर आ चुकी हैं।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड3 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड3 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश3 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
बिहार3 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव