ऑफ़बीट
10वीं की छात्रा को स्कूल के टॉयलेट में बच्ची हुई, सब लोग हैरान
दिल्ली। यहां के एक सरकारी स्कूल में 10वीं की छात्रा ने बच्ची को जन्म दे दिया। इतनी कम उम्र में उसके बच्ची को जन्म होने के बाद में पता चला कि वह रेप की शिकार हो रही थी।
आरोपित पड़ोस में रहने वाला 51साल का ऑटो चालक निकला। उसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी मिलिंद डुंबरे ने घटनाक्रम की पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में होश आने के बाद किशोरी ने जो बताया, उससे आरोपित ऑटो वाले की करतूत का खुलासा हुआ। आरोपित की धर-पकड़ के लिए एसीपी हुक्मराम के सुपरविजन में पुलिस टीम बनाई गई।
किशोरी की स्कूल में डिलीवरी और पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपित घर से फरार हो गया था। इसे इंस्पेक्टर अनिल चौहान और एसआई प्रियंका की टीम ने अरेस्ट कर लिया। उसकी पहचान 51 साल के अब्दुल गफ्फार के तौर पर हुई।
किशोरी ने बीती 20 जुलाई को स्कूल के बाथरूम में बच्ची को जन्म दिया था। बताया जा रहा है कि उस रोज स्कूल में किशोरी का कंपार्टमेंट का एग्जाम था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित किशोरी की मासूमियत और नादानी का फायदा उठा रहा था। उसे यौन शोषण के बाद कभी 500 तो कभी 800 रुपये देता था, ताकि वह लालच के चलते उसके चंगुल में फंसी रहे।
इस तरह चार-पांच बार वह रेप कर चुका था। किशोरी ने जब उसे पेट फूला होने और दर्द के बारे में बताया तो उसने उसे गर्भपात की दवा खिला दी। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और स्कूल में ही उसकी डिलीवरी हो गई।
शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वह किशोरी का 4-5 बार यौन शोषण कर चुका था। किशोरी को अपने चंगुल में रखने के लिए रुपयों का लालच देता था। लड़की को शुरू में अपने प्रेग्नेंट होने का पता नहीं चला। जब पेट फूलने लगा तो आरोपित ने उसे बच्चा गिराने की दवा खिला दी। इसके असर से उसे स्कूल में प्री-मैच्योर डिलिवरी (26 सप्ताह) हो गई।
पुलिस ने बताया कि सबसे हैरानी वाली बात यह है कि बच्ची के परिवारीजनों को भी उसके गर्भवती होने का अंदाजा नहीं लगा। उन्हें लग रहा था कि किसी बीमारी या गैस की वजह से ही किशोरी का पेट फूल रहा है।
स्कूल से उसकी डिलीवरी की खबर मिली तो वह भी हैरान रह गए। नाबालिग मां और नवजात सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ऑफ़बीट
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।
2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।
आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।
इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा