आध्यात्म
छग : नागलोक में सजा बूढ़ेश्वर का दरबार, नागों ने किया श्रृंगार
रायपुर, 31 जुलाई (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रचीन बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में ‘नागेंद्र हराय त्रिलोचनाय, भस्मांगरागाय महेश्वराय’ श्लोक का सजीव रूप सोमवार संध्या को पट खुलते ही देखा गया। सबसे अद्भुत नजारा उदयपुर से पहुंचे सफेद नाग का रहा। बूढ़ेश्वर के गर्भगृह नागों के 10 जोड़ें, जो अपने इष्टदेव के इर्द-गिर्द फुंफकारते, लहराते हुए भक्ति में लीन दिखे। कुंडली मारकर शिवलिंग पर बैठे नागों ने बूढ़ेश्वर का साक्षात श्रृंगार किया। बूढ़ापारा स्थित बूढ़ेश्वर महादेव का श्रृंगार करने प्रतिवर्ष नाग-नागिन के जोड़े यहां पहुंचते हैं। इस बार उदयपुर से सफेद नाग स्वयं श्रृंगार करने पहुंचे थे। कुल 21 नाग-नागिन बूढ़ेश्वर के दरबार के रत्न बने। बूढ़ेश्वर महादेव को सोमवार को नीलकंठ का स्वरूप दिया गया था।
मुख्य शिवलिंग के ठीक पीछे शिव-पार्वती की प्रतिमा सावन के झूले में विराजमान थी। गर्भगृह को रजनीगंधी और गुलाल के फूलों से सजाया गया। बूढ़ेश्वर महादेव को सवा मन फलों का भोग लगाया गया, 51 किलोग्राम मिष्ठान का भोग शामिल था। शिव को प्रिय 1,100 फलों का भोग लगाया गया। वहीं 11 हजार पंचमुखी रूद्राक्ष से अभिषेक किया गया। सभी का वितरण भक्तों के बीच प्रसाद के स्वरूप किया गया।
मंदिर के प्रभारी ट्रस्टी राजकुमार व्यास ने बताया, सावन के प्रति सोमवार बूढ़ेश्वर महादेव का अलग-अलग थीम पर श्रृंगार किया जाता है। इस बार नाग-नागिन के जोड़ों से श्रृंगार हुआ। जैसे सभी देवी-देवताओं को आभूषण पहनाया जाता है, ठीक वैसे ही भोलेनाथ को सर्प बहुत प्रिय है।
उन्होंने कहा, सर्प का आभूषण और हार बूढ़ेश्वर महादेव को पहनाया गया। गर्भगृह को फूलों की सेज से सजाया गया। अलसुबह पांच बजे रामेश्वरम की भस्म से बूढ़ेश्वर की भस्म आरती हुई। फिर दोपहर 12 बजे तक भक्तों के लिए दर्शनार्थ पट खुले रहे। 12 बजे राजभोग लगाकर पट श्रृंगार के लिए बंद हुए। संध्या 4 बजे पट श्रृंगार दर्शन का लाभ देने खोले गए।
व्यास ने बताया कि रात्रि आठ बजे आरती हुई। रात्रि भजन का आयोजन राहुल एंड ग्रुप करेगा। रात्रि 11 बजे से तीन बजे तक बूढ़ेश्वर का अभिषेक होगा।
उन्होंने कहा, सर्पो के श्रृंगार के लिए गर्भगृह में विशेष व्यवस्था की गई थी। गर्भगृह के सभी द्वारों पर तीन एमएम की एक्रीलिट सीट लगाकर बंद किया गया था, ताकि हवा भी अंदर नहीं जा सके। गर्भगृह के पानी निकासी नलियों को भी टाइल्स और कपड़ों को बंद किया गया।
नाग-नागिन की देखरेख करने के लिए दो सपेरे गर्भगृह में ही रहे। इस दृश्य को देखकर भक्त बस एकटक ही बूढ़ेश्वर महादेव के श्रृंगार को निहारते रहे। नाग जब स्वमेव कुंडली मारे बूढ़ेश्वर महादेव के शिवलिंग पर बैठे तो इस अदभुत नजारे को देखते ही बनता है।
IANS News
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।
इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।
इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
-
उत्तराखंड3 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड3 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश3 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
बिहार3 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव