Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

हिमाचल में बचाव कार्य जारी

Published

on

Loading

शिमला, 14 अगस्त (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जमीन धंसने से हुए हादसे के बाद सोमवार को दूसरे दिन बचावकर्मी तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं। हादसे में कई घर, बसें और वाहन जमींदोज हो गए और 46 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने 300 मीटर के दायरे में फैले कीचड़ के ढेर में एक या दो लोगों के फंसे होने की आशंका जताई है।

तलाशी अभियान की निगरानी कर रहे उपायुक्त संदीप कदम ने आईएएनएस को फोन पर बताया, इस सुबह हमने लापता लोगों का पता लगाने और शवों को बरामद करने के लिए अभियान शुरू किया है।

एक बचावकर्मी ने कहा, मौसम साफ होने से हम शाम तक तलाशी अभियान के पूरा हो जाने की उम्मीद कर रहे हैं।

जमीन धंसने की घटना शनिवार देर रात भारी बारिश के बाद हुई, जिसमें 46 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि सभी शवों की शिनाख्त हो गई है और सोमवार को शव परीक्षण के बाद उन्हें उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अधिकांश पीड़ित हिमाचल प्रदेश के हैं। कुछ जम्मू एवं कश्मीर के भी हैं।

भूस्खलन की आशंका के चलते रविवार रात को रोक दिया गया तलाशी व बचाव अभियान सोमवार सुबह एक बार फिर शुरू हो गया, जिसे स्थानीय अधिकारी, सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल अंजाम दे रहे हैं।

अपने मंत्रिमंडल के साथियों के साथ रविवार को घटनास्थल का दौरा करने वाले मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

घटना को ‘बहुत बड़ी त्रासदी’ करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आखिरी शव बरामद होने तक बचाव अभियान जारी रहेगा।

विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल ने भी घटनास्थल का दौरा किया।

Continue Reading

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending