गैजेट्स
जियोनी ए1 लाइट : बढ़िया सेल्फी के साथ लंबी बैटरी लाइफ वाला फोन
नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)| ए1 प्लस (मूल्य 26,999 रुपये) की सफलता के बाद मोबाइल कंपनी जियोनी इंडिया ने ए1 लाइट को बाजार में उतारा है। 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 4,000 एमएएच बैटरी वाले ए1 लाइट से कंपनी को बहुत उम्मीदें हैं। घरेलू स्मार्टफोन बाजार में 6 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने के साथ, जियोनी ने मध्यम श्रेणी श्रृंखला में यह मोबाइल पेश किया है, जहां मोटोरोला की मोटो जी5 प्लस और जियोनी की रेडमी नोट4 की पहले से ही मजबूत उपस्थिति है।
क्या जियोनी ए1 लाइट मार्केट लीडर्स को हटा पाएगी? आइए देखते हैं।
ए1 लाइट दो रंगों में उपलब्ध है – गोल्ड (सुनहरा) और ब्लैक (काला)। फोन की 5.3 इंच एचडी डिस्पले को सुरक्षा देने के लिए 2.5 डी गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। स्पोर्ट्स ब्लैक रंग की वजह से मेटालिक लुक है जो उसकी पतली बॉडी डिजाइन को बेहतरीन लुक देती है।
4जी वोल्ट की सुविधा वाला ए1 लाइट ऑक्टा कोर 64 बिट प्रोसेसर पर चलता है। तीन जीबी रैम वाले इस फोन की इनटनल मेमोरी 32 जीबी है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कुछ गेम्स और एक साथ कई ऐप खोलकर जांच की गई, लेकिन किसी तरह की समस्या नहीं आई।
ए1 लाइट की 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे को फोर-सेल तकनीक से सुसज्जित किया गया है। इस कारण इसके पहले वाले मॉडल की तुलना में इस मोबाइल से बेहतर सेल्फी ली जा सकती है।
जब इमेज क्वालिटी की बात करते हैं तो इसके 13 मेगापिक्सल कैमरे को इसके प्रतिद्वंद्वी की तुलना में बेहतर नहीं कहा जा सकता।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है, जिसके ऊपर अमीगो ओएस 4.0 स्किन है, जो तेज काम करता है।
जहां तक बैटरी का सवाल है, 4000 एमएएच की बैटरी आपको पूरे दिन कनेक्टेड रखेगी। सोशल मीडिया के इस्तेमाल और इंटरनेट सर्फि ग के साथ ही गेम खेलने और जमकर इस्तेमाल करने के बावजूद यह फोन 23 घंटे की रनिंग टाइम देती है।
कमियां :
इस फोन से कम प्रकाश में ली गइ फोटो की गुणवत्ता अच्छी नहीं है। डिवाइस को जल्दी गर्म होने की समस्या है, जिसमें सुधार की जरूरत है।
कंपनी का दावा है कि ए1 लाइट रियर कैमरे के पास स्थित फिंगरप्रिंट सेंसर से सिफ 0.3 सेकेंड में अनलॉक हो जाता है। जो भी हो, यह थोड़ा-सा लंबा समय है।
निष्कर्ष : इस कीमत खंड में जिओमी और मोटोरोला (अब कूलपैड भी 6जीबी कूल प्ले6 के साथ इस परिदृश्य में शामिल है) जैसे प्रतिद्वंद्वी के सामने जियोनी के लिए मुश्किल होगा कि वह इस रेस में सबसे आगे रहे।
अगर आपको बेहतरीन सेल्फी के साथ-साथ लंबी बैटरी लाइफ वाला फोन चाहिए तो आप ए1 लाइट पर दाव लगा सकते हैं।
IANS News
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।
इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।
इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
बिहार2 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव