Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

सुषमा भूटान, बांग्लादेश के प्रधानमंत्री से मिलीं

Published

on

Loading

संयुक्त राष्ट्र, 19 सितंबर (आईएएनएस)| भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और भूटानी प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोबगे व पांच विदेश मंत्रियों से मुलाकात की। उनके बीच हुई वार्ता द्विपक्षीय मुद्दों पर केंद्रित था। मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने सोमवार को हसीना से हुई मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया। इसमें कोई ठोस चर्चा नहीं हुई थी।

तोबगे से मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री ने भारत द्वारा भूटान में चलाई जा रही विकास परियोजनाओं के बारे में चर्चा की।

एक सवाल के जवाब में कुमार ने कहा कि मुलाकात के दौरान डोकलाम मसले पर बात नहीं की गई।

सुषमा स्वराज ने दिन की शुरुआत त्रिपक्षीय बैठक से की, जिसमें उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो से मुलाकात की। बैठक में उन्होंने उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े देशों का मुद्दा उठाया, जो स्पष्ट रूप से पाकिस्तान के संदर्भ में था, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

सुषमा संयुक्त राष्ट्र में सुधार लाने संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बुलाए शिखर सम्मेलन में शामिल हुईं।

कुमार ने कहा कि हालांकि भारत संयुक्त राष्ट्र में सुधार लाने की जरूरत पर लगातार जोर देते आया है, इसके अन्य निकायों, जैसे सुरक्षा परिषद में भी सुधार की जरूरत है।

विदेश मंत्रियों- ट्यूनीशिया के खेमाइस झिनौई, डेनमार्क के एंडर्स सैमुएल्सन, लातविया के एडगर्स रिंकेविक्स, संयुक्त अरब अमीरात के अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान और बहरीन के शेख खालिद बिन अहमद मोहम्मद अल खलीफा के बीच मुलाकात एक आर्थिक आयाम था।

कुमार ने कहा कि सुषमा और झिनौई ने अक्टूबर में प्रस्तावित बैठक और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) व फार्मास्युटिकल में सहयोग के बारे में चर्चा की।

सैमुएल्सन के साथ उन्होंने भारतीय खाद्य अर्थव्यवस्था की साझेदारी से नवंबर में आयोजित होने वाले विश्व खाद्य भारत (वर्ल्ड फूड इंडिया) में भागीदारी के बारे में चर्चा की।

रिंकेविक्स और सुषमा स्वराज ने लातविया के प्रधानमंत्री मॉरिस कुसिंस्किस की आगामी भारत यात्रा और स्वास्थ्य व सूचना प्रौद्योगिकी में सहयोग पर चर्चा की।

संयुक्त अरब अमीरात 62.8 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार के साथ भारत का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक साझीदार है।

सुषमा और विदेश मंत्री ने नागरिक उड्डयन और ऊर्जा क्षेत्र में संयुक्त अरब अमीरात के निवेश को लेकर चर्चा की।

कुमार के मुताबिक, बहरीन के विदेश मंत्री के साथ सुषमा ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।

Continue Reading

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending