खेल-कूद
यूपी बैडमिंटन अकादमी के अभियांश सिंह व दूसरी वरीय सिद्धांत सालार पुरूष सिंगल्स के अगले दौर में
डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप
लखनऊ। सर्वोच्च वरीय यूपी बैडमिंटन अकादमी के अभियांश सिंह व दूसरी वरीय सिद्धांत सालार सहित, यूपीबीए के सिद्धार्थ मिश्रा, शिवम मिश्रा, राजन यादव, बृजेश यादव, अनिरूद्ध पांडे, शांतनु शर्मा, लखनऊ के अरूणांषु पात्रा एवं बरेली के अर्षलान नकवी सहित वरीय प्लेयर्स ने डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दिन पुरूष सिंगल्स के पहले दौर में अपने अभियान की शानदार शुआत करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।
योनेक्स सनराइज बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी, गोमती नगर में शुरू हुई पांच लाख की ईनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप में आज पहले दिन पुरूष सिंगल्स के मुकाबले खेले गए जिसमें सर्वोच्च वरीय यूपी बैडमिंटन अकादमी के अभियांश सिंह ने देवरिया के लेविन चंद्रा को 21-11, 21-2 सेे मात दी। दूसरी वरीय सिद्धांत सालार ने बरेली के दीपक शर्मा को 21-16, 21-14 से हराया। दूसरी ओर सिद्धार्थ मिश्रा ने मुरादाबाद के अनमोल विष्नोई को 21-16, 21-15 से,शिवम मिश्रा ने आगरा के विकास करमचंदानी को 21-18, 21-14 से, राजन यादव ने आजमगढ़ के सत्यप्रकाश यादव को 21-7, 21-6 से, बृजेष यादव ने बाराबंकी के यष षर्मा को 21-9, 21-10 से, अनिरूद्ध पांडे ने झांसी के नितेष कुमार राज, शांतनु शर्मा ने बरेली के विशाल को 21-11, 21-7 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेशकिया। अरूणांषु पात्रा ने मेरठ के विवेक गुप्ता को 21-9, 21-8 से मात दी जबकि अर्षलान नकवी ने मुजफ्फरनगर के शुभम चौधरी को 21-4, 21-12 से मात दी।
पुरूष सिंगल्स के अन्य मैचों में वाराणसी के अनूप कुषवाहा, साकेत थवनानी, अलीगढ़ के प्रभात चौधरी, बरेली के जुनैद अंसारी, बाराबंकी के मुकुल कुमार, यूपीबीए के नमन लडकानी, अनिकेत मिश्रा, प्रतीक श्रीवास्तव, नोएडा के सक्षम अवस्थी, आगरा के विनीत कुमार, विवेक कुमार, अनुभव सक्सेना, फैजाबाद के अभय मोटवानी, मैत्रेय वर्मा, महराजगंज के अक्षय चौहान, राहुल जायसवाल, बलिया के शिवम शेखर, गोरखपुर के आर्यावर्त पांडेय, सनम रियाज, गाजीपुर के अजय कुमार, बरेली के शुभम आनंद प्रथम, वाराणसी के शुभम कुमार सिंह, रामपुर के मो.दाउद गुल, कानपुर के शुभम गौर, सहारनपुर के कुश वर्मा, झांसी के आदित्य राज, मेरठ के हिमांषु बत्रा, शिवम ककरान, आयुष गर्ग, उन्नाव के ऋषभ ओमर, मऊ के रजत अहलावत, गाजियाबाद के शुभम सेंगर, हाथरस के नकुल सिंघल, लखनऊ के मोक्ष सारस्वत, प्रज्ञान पाल, आरडीएसओ के तौसीफ अंसारी तथा हापुड़ के विजय कुमार, मुजफ्फरनगर के सूर्य प्रताप सिंह, मुरादाबाद के हेमंत कुमार ने भी शानदार प्रदर्शन से अगले दौर में जगह बनाई।
खेल प्रतियोगिताओं से मिलता है खिलाड़ियों को प्रोत्साहन : दिनेश शर्मा
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने गुरुवार को कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है। शर्मा लखनऊ में डॉ. अखिलेश दास गुप्ता स्मारक बैडमिंटन चैंपियनशिप का गुरुवार को शुभारंभ करने पहुंचे थे।
उप मुख्यमंत्री ने कहा, “ऐसी खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है। इससे नौजवानों को भी प्रेरणा मिलती है। दिवंगत अखिलेश दास की राजधानी में एक पहचान थी और उन्होंने सायना नेहवाल जैसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देकर आगे बढ़ाया था।”
अकादमी के चेयरमैन विराज सागर दास ने कहा, “उप्र के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय फलक पर खेलकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करें, यह सपना दिवंगत अखिलेश दास जी ने देखा था। आज का आयोजन उनके सपने को पूरा करने की दिशा में उठाया गया एक कदम मात्र है।”
उन्होंने कहा, “खेलों के विकास के प्रति जो जुनून दास में था, उसको पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं रखी जाएगी। यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित कर उनके सपने को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही भविष्य में देश के ग्रामीण अंचलों में छिपी प्रतिभाओं को उभारने के लिए इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में भी किए जाएंगे। प्रतियोगिता के मैच 30 सिंतबर तक योनेक्स सनराइज बीबीडी उप्र बैडमिंटन अकादमी में खेले जाएंगे।”
अकादमी के मीडिया कोआर्डिनेटर अशोक सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप में पूरे प्रदेश से 200 से ज्यादा बैडमिंटन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी को पांच लाख रुपये की पुरस्कार धनराशि दी जाएगी।
खेल-कूद
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
नई दिल्ली। पर्थ टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। भारत के पहली पारी में 150 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सात विकेट खोकर 67 रन ही बना पाई है। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी। तीसरे ही ओवर में बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 10 रन बना सके। इसके बाद बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को कोहली के हाथों कैच कराया, फिर अगली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। ख्वाजा आठ रन और स्मिथ खाता नहीं खोल सके। ट्रेविस हेड को डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने क्लीन बोल्ड किया। वह 11 रन बना सके। वहीं, मिचेल मार्श छह रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। सिराज ने इसके बाद लाबुशेन को एल्बीडब्ल्यू किया। वह 52 गेंद में दो रन बना सके। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को भारतीय कप्तान बुमराह ने पंत के हाथों कैच कराया। वह तीन रन बना सके। फिलहाल एलेक्स कैरी 19 रन और मिचेल स्टार्क छह रन बनाकर नाबाद हैं। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा को एक विकेट मिला।
भारतीय पारी
पर्थ के मैदान पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की एक बार फिर पोल खुल गई। 49.4 ओवर खेलकर ही भारत की पूरी टीम सिर्फ 150 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। टीम इंडिया की शुरुआत ही बेहद खराब हुई। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही मिचेल स्टार्क की गेंद पर पवेलियन लौट गए। देवदत्त पडिक्कल ने 23 गेंदों का सामना किया, लेकिन वो अपने नाम के आगे एक रन तक नहीं लिखवा सके। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली से फैन्स को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, विराट का किस्मत ने एक बार फिर साथ नहीं दिया और वह जोश हेजलवुड के हाथ से निकली बेहतरीन गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। भोजनकाल से पहले 23वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने के एल राहुल (26) को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया।
लंच के बाद चार विकेट पर 51 रन के आगे खेलने उतरी भारतीय टीम दूसरे सेशन में 24.4 ओवर में मात्र 99 रन ही जोड़ पाई और बचे हुए बाकी विकेट गवां दिये। 59 के स्कोर पर भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा। मिचेल मार्श ने ध्रुव जुरेल को मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट कराया। जुरेल 11 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर मात्र चार रन बनाकर मिचेल मार्श की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। भारत ने छह विकेट गिरने के बाद ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने ऋषभ पंत के साथ छठे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। भारत को सातवां झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा। वह 37 रन बनाकर पैट कमिंंस की गेंद पर दूसरी स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे।
इसके बाद हर्षित राणा मात्र 7 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर मार्नस लॉबुशेन को कैच थमा बैठे। भारत का नौवां विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में गिरा, जो जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर कैरी को कैच थमा बैठे। वहीं आखिरी विकेट नीतीश रेड्डी का गिरा। रेड्डी को पैट कमिंस ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार