Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

इंग्लैंड अंडर-17 टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश कोच कूपर

Published

on

Loading

कोलकाता, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| फीफा अंडर-17 विश्व कप में मंगलवार रात को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान के खिलाफ इंग्लैंड की टीम द्वारा दिए गए प्रदर्शन से कोच स्टीव कूपर बेहद खुश हैं। इस मैच में इंग्लैंड ने जापान को पेनाल्टी शूटआउट में 5-3 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

मैच के बाद कूपर ने संवाददाताओं से कहा, पेनाल्टी में जीत हासिल करना मुश्किल था। यह जीत या हार की स्थिति होती है। मुझे खिलाड़ियों पर भरोसा था और जिस प्रकार उन्होंने शूटआउट में खेला, मुझे उससे बेहद खुशी है।

कूपर ने कहा कि इंग्लैंड की अंडर-17 टीम के साथ उन्हें टाई-ब्रेकर की स्थिति के संबंध में चर्चा की थी और यह उनके अभ्यास का हिस्सा भी था।

कोच कूपर ने कहा, पेनाल्टी शूटआउट एक ऐसी स्थिति है, जिसका सामना इन खिलाड़ियों को करना होगा। इसमें जीत हासिल करना बहुत बड़ी बात है और इसमें हारने पर भी बहुत बुरा लगता है। इसमें आप संघर्ष भी नहीं कर सकते।

इंग्लैंड का सामना अब 21 अक्टूबर को गोवा में खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल मैच में अमेरिका से होगा।

Continue Reading

खेल-कूद

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, पहली बार ICC इवेंट के सेमीफाइनल में बनाई जगह, ऑस्ट्रेलिया बाहर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अफगानिस्तान ने बारिश से प्रभावित मैच में बांग्लादेश को 8 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ने अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब अफगानिस्‍तान का सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से सामना होगा। अफगानिस्‍तान के कप्‍तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। अफगानी टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। बांग्‍लादेश की बल्‍लेबाजी के दौरान कई बार बारिश ने बाधा डाली तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्‍लादेश को 19 ओवर में 114 रन का लक्ष्‍य मिला। इसके जवाब में बांग्‍लादेश की टीम 17.5 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह पक्की है और अफगानिस्तान के जीतते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है और उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया है। ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब जीता था।

बांग्लादेश के लिए मैच में लिटन दास ने अच्छी बल्लेबाजी की। वह एक छोर पर टिके रहे और विकेट नहीं गिरने दिया। लेकिन बाकी के बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाए। सौम्य सरकार, लिटन दास और तौहीद हृदोय ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए। लिटस दास ने अपना अर्धशतक 41 गेंदों में पूरा किया है। वह 54 रन बनाकर नॉट आउट रहे और बांग्लादेश को जीत नहीं दिला पाए। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा नवीन उल हक ने चार विकेट झटके। उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला। गुलबदीन नईब और फजलहक फारूकी के खाते में एक-एक विकेट गया।

अफगानिस्तानी टीम के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम ने बहुत ही धीमी शुरुआत की। गुरबाज ने 55 गेंदों में 43 रन बनाए। वहीं जादरान ने 29 गेंदों में 18 रन बनाए। इन दोनों के अलावा बाकी के बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाए। अजमतुल्लाह उमरजई ने 10 रन बनाए। कप्तान राशिद खान ने जरूर कई बड़े स्ट्रोक खेले और उनकी वजह से ही अफगानिस्तानी टीम 100 रनों के पार पहुंचने में सफल रही। उन्होंने 10 गेंदों में 19 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल थे। अफगानिस्तान ने 20 ओवर्स में 115 बनाए। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए।

Continue Reading

Trending