Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ विश्व कप का आगाज

Published

on

world-cup

Loading

क्राइस्टचर्च। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी विश्व कप-2015 का गुरुवार को रंगारंग भव्य उद्घाटन समारोह के साथ आगाज हो गया। दो घंटे तक चले समारोह में 1,000 कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं और इसमें न्यूजीलैंड के पूर्व एवं मौजूदा क्रिकेट खिलाड़ी और शीर्ष संगीतकार शामिल थे। क्रिकेट के इस सबसे बड़े आयोजन के उद्घाटन समारोह का 220 देशों में सीधा प्रसारण किया गया, जहां करीब 2.5 अरब लोगों ने इसका लुत्फ उठाया।

समारोह की शुरुआत 80 स्कूली बच्चों के बीच चार मैचों से हुआ और समारोह के दौरान श्रीलंका की पारंपरिक नृत्य प्रस्तुति भी हुई। इसके अलावा स्कॉटलैंड के बैगपाइपर वादकों, बॉलिवुड और आयरलैंड के नर्तकों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। क्राइस्टचर्च के मेयर लियाने डेलजील ने कहा कि शहर काफी समय से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छाने के लिए बेताब था।

क्राइस्टचर्च तीन वर्ष पहले भीषण भूकंप की चपेट में आ गया था, जिसके कारण जान-माल की भारी हानि हुई थी और शहर को रग्बी विश्व कप-2011 की मेजबानी भी गंवानी पड़ी थी। उसके बाद क्राइस्टचर्च में यह पहला बड़ा अंतर्राष्ट्रीय आयोजन है। अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच न्यूजीलैंड के दिग्गज रिचर्ड हेडली, पूर्व कप्तान स्टीफेन फ्लेमिंग और मौजूदा कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने भी अतिथि भूमिकाएं निभाईं।

मैकुलम जैसे ही मंच पर पहुंचे दर्शकों ने सर्वाधिक उत्साह से उनका स्वागत किया। शानदार आतिशाबजी के साथ विश्व कप उद्घाटन समारोह का समापन हुआ। शनिवार से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप के 11वें संस्करण में 14 देश हिस्सा ले रहे हैं तथा मेजबान न्यूजीलैंड हेगले ओवल में शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

विश्व कप का उद्घाटन समारोह सह मेजबान आस्ट्रेलिया के सिडनी में भी आयोजित किया गया। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के अध्यक्ष वाली एडवर्ड्स ने विश्व कप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मैदान पर एकदूसरे के धुर प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन पिछले 10 वर्षो से दोनों देशों ने इस विश्व कप के आयोजन के लिए मिलकर शानदार काम किया है।”

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending