बिजनेस
देश के 1000 शीर्ष ब्रांडों में सैमसंग टॉप पर
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश सबसे आकर्षक 1000 ब्रांड की रिपोर्ट में सैमसंग ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं एलजी और सोनी ने इस साल दूसरी और तीसरी रैंक हासिल की है। टाटा पिछले साल के रैंक को बरकरार रखते हुए चौथे स्थान पर काबिज है वहीं होंडा पांचवें स्थान पर है।
टीआरए रिसर्च की इंडियाड मोस्ट अट्रेक्टिव ब्रांड्स रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली एनसीआर से 215 ब्रांडस टॉप 1000 में आने में सफल रहे जबकि देश की वित्तीय राजधानी मुंबई 239 ब्रांडस के साथ सबसे आगे रहा।
यह एक दिलचस्प तथ्य है कि टॉप 20 ब्रांडस में से 9 एनसीआर से हैं। एनसीआर से वर्ग में प्रमुख स्थान पाने वाले ब्रांडस में से आयुर्वेद वर्ग में डाबर कुल रैकिंग में 48वां रैंक हासिल करने में सफल रहा। वहीं एनडीटीवी 111वें रैंक पर, पेटीएम 135वें रैंक पर रहते हुए डिजिटल वॉलेट वर्ग में सबसे आगे रहा। वहीं भारतीय एथिनिक वीमेंस फैशन ब्रांड बीबा 209वें रैंक पर और मैनकाइंड फार्मा 272वें रैंक पर रहा।
रिपोर्ट के मुताबिक छठा सबसे आकर्षक ब्रांड एप्पल है। इसके बाद मारुति सुजुकी, हेवलेट पैकार्ड, डेल और एमएबी शीर्ष 10 में रहे।
टीआरए रिसर्च के सीईओ एन.चंद्रमौली कहा, ब्रांडस भी लोगों की तरह ही होते हैं और किसी शहर विशेष से आने वाले ब्रांडस उस शहर के बारे में भी कुछ न कुछ बयां करते हैं। एनसीआर क्षेत्र से कुल 33 ब्रांडस ने भारत के 100 सबसे आकर्षक ब्रांडस की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है और सैमसंग नेशनल स्तर पर इस सूची में सबसे प्रमुख स्थान पर रहा है। वहीं टॉप 1000 में मुंबई स्थित 249 ब्रांडस शामिल हैं और मुंबई स्थित 29 ब्रांडस टॉप 100 में आए हैं। हालांकि दिल्ली से सूची में शामिल कुल ब्रांडस की संख्या कम है लेकिन टॉप 100 में एनसीआर का योगदान सर्वाधिक रहा है।
इंडियाज मोस्ट अट्रेक्टिव ब्रांड्स 2017 रिपोर्ट, इस सीरीज में चौथी रिपोर्ट है, जो कि 36 आकर्षण बिंदुओं की प्रॉपराइटरी आधारित प्राइमरी रिसर्च का परिणाम है। इनकी पहचान और अध्ययन टीआरए रिसर्च द्वारा की गई है। इस साल रिसर्च को 2,456 ग्राहकों पर किया गया जो कि 16 शहरों में फैले हैं।
बिजनेस
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
मनोरंजन3 days ago
कंगना रनौत पर टूटा दुखों का पहाड़, परिवार के इस करीबी शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा
-
मुख्य समाचार3 days ago
योगी आदित्यनाथ का दिखा रौद्र रूप, गौर से देखें इस वीडियो को
-
खेल-कूद3 days ago
पिता बनने वाले हैं क्रिकेटर केएल राहुल, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अखिलेश यादव ने खजांची का मनाया जन्मदिन, नोटबंदी को बताया स्लो पाइजन
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने अकोला में जनसभा को किया संबोधित, कहा – हमने पिछले 2 सालों में गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
गुटखा खाना छोड़ेगा गांव तब विधायक जी लगवाएंगे ट्रांसफार्मर
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अलीगढ़ में गरजे सीएम योगी, कहा- लाल टोपी के काले कारनामे उत्तर प्रदेश में मत पनपने दीजिए
-
मनोरंजन23 hours ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज