Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

लाइफ स्टाइल

अपने एक्स को एक शब्द में क्या बोलना चाहेगें आप, करें कमेंट

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अधिकतर आजकल हर कोई मिंगल है। और अपने पार्टनर के साथ खुश भी है चाहे वो जैसा भी हो। दरअसल, आजकल के कपल्स एक को छोड़ कर दूसरे के साथ बहुत जल्दी सेट हो जाते हैं। इसलिए वो खुश रहते हैं।

लेकिन अक्सर ब्रेकअप किसी एक के लिए ख़ुशी का कारण होता है तो दूसरे के लिए दुःख का। आपके साथ भी हुआ होगा, अगर आपका कोई एक्स रहा हो तो।

Related image

उससे अलग हो कर या तो आप खुश होंगे या फिर उसे गलियां ही देते होंगे। क्योकि ब्रेकअप के बाद गुस्सा ज़ाहिर करना तो बनता ही है और कर भी देना चाहिए।

दरअसल, एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक़ जब लोगों से ये प्रश्न किया गया कि वो अपने एक्स को एक शब्द डेडीकेट करना हो तो क्या करेगें तो अधिक लोगों ने जवाब में ‘थैंक्स’ लिखा।

Image result for breakup ex

मनोवैज्ञानिको का मानना है। ऐसे जवाब से पता चलता है लोग जिंदगी में एक ही जगह ठहरना नहीं बल्कि निरंतर चलना पसंद करते है।

तो अगर आप से भी पूछा जाए कि आप अपने एक्स को एक आखिरी शब्द क्या कहना चाहेगें तो आपका क्या जवाब होगा कमेंट करें और बताए।

ये भी पढ़ें-न बदलने दें मोटापे को बीमारी में, बचपन में ही करें ऐसे पहचान

18+

जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई

Published

on

Loading

नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।

बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।

बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।

ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।

Continue Reading

Trending