Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

नर्मदा परिक्रमा का 20 साल बाद सपना साकार : दिग्विजय

Published

on

Loading

भोपाल, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के एक दशक तक मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह इन दिनों नर्मदा परिक्रमा पर हैं। नर्मदा परिक्रमा का सपना 20 वर्ष बाद साकार हो रहा है, यह खुलासा उन्होंने हरिद्वार स्थित भारत माता मंदिर के संस्थापक और पूर्व शंकराचार्य ज्योर्तिमठ स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि को लिखे पत्र में किया है। नर्मदा परिक्रमा में दिग्विजय की पत्रकार पत्नी अमृता राय के अलावा 140 इष्टमित्र भी उनके साथ हैं।

सिंह ने सोमवार को सत्यमित्रानंद के पत्र के जवाब में लिखा है, मां नर्मदा की कृपा से और संतों के आशीर्वाद से मेरा 20 वर्ष से भी अधिक पुराना सपना अब साकार हो रहा है, और मैं मां नर्मदा के आंचल में स्वयं को समर्पित करके आत्मीय आनंद का अनुभव कर रहा हूं।

इससे पहले, सत्यमित्रानंद ने दिग्विजय सिंह को पत्र लिखकर उनकी नर्मदा परिक्रमा की सराहना की थी। उन्होंने लिखा था, आप 3300 किलोमीटर की परिक्रमा पर हैं, जिसमें छह माह लगेंगे। नर्मदा की परिक्रमा का महत्व हमारे शास्त्रों में वर्णित है, यह यात्रा एक आदर्श की स्थापना में सहायक होगी। मेरी नर्मदा माता से प्रार्थना है कि वे आपका मनोरथ पूरा करने की कृपा करें।

सत्यमित्रानंद ने अपने पत्र में परिक्रमा में शामिल होने की भी इच्छा प्रकट की थी, जिस पर सिंह ने लिखा, आपकी उपस्थिति और प्रत्यक्ष आशीर्वाद मेरे लिए एक अद्वितीय और अनमोल उपहार होगा, लेकिन आपके स्वास्थ्य और हरिद्वार से मां नर्मदा के तट की दूरी को दृष्टिगत रखते हुए मैं आपसे प्रार्थना करूंगा कि आप इतनी दूर आने का कष्ट न उठाएं। परिक्रमा पूरी होने पर आशीर्वाद के लिए मैं स्वयं हरिद्वार में उपस्थित हो जाऊंगा।

सिंह ने लिखा है, आपकी शुभकामनाएं और आशीर्वाद पाकर मेरा, मेरी पत्नी का और मेरे साथ चल रहे 140 परिक्रमाकर्ताओं का उत्साह दोगुना हो गया है।

दिग्विजय सिंह शुरू से ही अपनी इस परिक्रमा को गैर राजनीतिक और व्यक्तिगत व आध्यात्मिक बताते रहे हैं। यही कारण है कि उनकी यात्रा में कोई झंडा या बैनर नहीं है। सिंह की यह परिक्रमा इसलिए भी मायने रखती है कि इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ‘नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा’ निकाल चुके हैं।

Continue Reading

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending