खेल-कूद
जेके टायर रेसिंग : आनंदिथ लगातार दूसरे यूरो जेके 17 खिताब के करीब
ग्रेटर नोएडा, 18 नवंबर (आईएएनएस)| मौजूदा चैम्पियन आनंदिथ रेड्डी ने 20वीं जेके टायर-एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप के पहले दिन शनिवार को अपनी दोनों रेस जीतते हुए लगातार दूसरे यूरो जेके 17 खिताब की ओर एक बड़ा कदम बढ़ा लिया है। एलजीबी फार्मूला 4 चैम्पियनशिप हालांकि रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है क्योंकि ओवरनाइट लीडर एवालांच रेसिंग टीम के चित्तेश मंडोडी (62 अंक) शनिवार को सिर्फ एक पोडियम हासिल कर सके। संदीप कुमार (डार्क डॉन रेसिंग) ने पहली रेस जीती और दूसरी में दूसरा स्थान हासिस किया। उनके खाते में 60 अंक हो गए हैं। वह लीडर से 13 अंक पीछे रह गए हैं।
एशियन रोड रेसिंग चैम्पियनशिप की बात की जाए तो भारत के साई राहिल पिल्लारिशेट्टी (हैदराबाद) और इजरायल वी. तथा लाल नुनसांगा (आइजल)ने घरेलू माहौल का पूरा फायदा उठाते हुए तीन पोडियम पोजीशन हासिल किए। इस साल जेके चैम्पियनशिप के साथ एशियन रोड रेसिंग चैम्पियनशिप का भी आयोजन हो रहा है।
शुरुआती राउंड्स में अपराजित रहे चेन्नई के जोसेफ मैथ्यू को सुजुकी जिक्सर कप में एक बार फिर हार मिली है। उन्होंने हालांकि इतने अंक हासिल कर लिए हैं कि उनका दूसरे स्थान पर आना तय माना जा रहा है और इससे उन्हें निराशा नहीं होगी।
जेके सुपर बाइक 1000सीसी कैटेगरी में सिमरनजीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया और आसानी से आठ लैप की रेस जीत ली। सिमरनजीत ने 16.10.408 मिनट का समय लिया और पांचवें लैप में फास्टेस्ट लैप (2.00.289 मिनट) का समय निकाला। इस वर्ग में दिलीप लालवानी और दीपक रवि कुमार दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
जेके सुपर बाइक 600सीसी कैटेगरी में गुरविंदर सिंह को विजय सिंह और आनंद नागराजन से चुनौती मिली लेकिन वह 10.29.772 मिनट समय के साथ रेस जीतने में सफल रहे।
हैदराबाद के आनंदिथ ने यूरो जेके17 कटेगरी में दोनो रेस चार सेकेंड के अंतर से जीते। उन्होंने रेस-2 में 148 किलोमीटर प्रति घंटे की शानदार स्पीड दर्ज की। पहली रेस में वह उम्दा दिखे लेकिन बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि वह चार लैप के बाद संघर्ष कर रहे थे। रविवार को रिवर्स ग्रिड पर अच्छी खासी चुनौती देखने को मिलेगी।
आनंदिथ ने कहा, शुरुआत में मैं सावधान था। विष्णु और नयन मेरे पीछे थे। मैं काफी अच्छा कर रहा था लेकिन चौथे लैप के बाद मेरी कार में कुछ दिक्कत आई।
विष्णु और नयन ने स्वीकार किया कि आनंदिथ को पकड़ना सम्भव नहीं था। नयन ने कहा, आनंदिथ ने कहा कि वह शानदार फार्म मे हैं लेकिन हम हार नहीं मानेंगे। हम कल चुनौती देंगे।
खेल-कूद
आईपीएल 2025 : ऑक्शन की तारीख का एलान, 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
सऊदी अरब । आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है. बीसीसीआई ने एलान करते हुए बताया कि मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा. इस बार का मेगा ऑक्शन बहुत दिलचस्प होगा, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे. केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय खिलाड़ियों की ऑक्शन में बोली लगेगी.
1500 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
ऑक्शन के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया. इन खिलाड़ियों में सिर्फ 204 की बोली लगेगी क्योंकि सभी 10 टीमों के पास मिलाकर कुल 204 ही स्लॉट्स ही खाली हैं. एक टीम ज्यादा से ज्यादा स्कॉड में 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है.BCCI ने बताया कि 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने IPL 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया है। इसमें 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। वहीं, लिस्ट में एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। दूसरी तरफ टेस्ट फॉर्मेट पर दिलीप वेंगसरकर की ओर से बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को बदलने की मांग की।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार